Header Ads

GT vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

GT vs RR Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के 19वें मैच में राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ेंगे। गुजरात ने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी। बल्लेबाजी में गुजरात की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला है। गिल ने पिछले मैच में 43 गेंदों पर 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं, जोस बटलर का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। गेंदबाजी में सिराज का जादू सिर चढ़कर बोला है, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। दूसरी ओर, राजस्थान पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का मुंह देखने के बाद जीत की पटरी को लौटने को बेकरार होगी।

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?

गुजरात और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना आसान होता है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है। सिराज ने इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट झटके थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए थे। गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था।

क्या कहते हैं आंकड़े?

अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक कुल 37 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। 17 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 20 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पहली पारी में इस मैदान पर औसतन स्कोर 170 रन का रहा है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के ही नाम है। गिल ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रन ठोके थे। अहमदाबाद में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।

The post GT vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.