IPL 2025: अश्विन के यूट्यूब चैनल पर CSK प्लेयर्स की आलोचना से नाराज स्टीफन फ्लेमिंग, कह दी बड़ी बात
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की ये लगातार तीसरी हार थी। सीजन-18 में अब सीएसके की हालत बेहद खराब होती जा रही है। बल्लेबाजी सीएसके की सबसे बड़ी कमजोरी दिखाई दे रही है। वहीं मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग उस वक्त हैरान रह गए जब उनसे एक पत्रकार ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल का जिक्र किया गया। दरअसल सीएसके के खिलाड़ी आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर तीन पैनलिस्टों ने टीम के खिलाड़ियों की आलोचना की थी। इस दौरान एक पैनलिस्ट ने कहा था कि सीएसके को मेगा ऑक्शन में स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को नहीं चुनना चाहिए था।
प्लेयर्स की आलोचना से निराश कोच
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा “मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे तो यह भी नहीं पता कि उसका कोई चैनल था, इसलिए मैं उस चीज को फॉलो नहीं करता। यह अप्रासंगिक है। आप लोग महत्वपूर्ण हैं।” वहीं अभी तक सीजन-18 में सीएसके के नूर अहमद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं।
CSK Coach Stephen Fleming on Criticism on Ravi Ashwin’s YouTube channel: (Press/TOI).
– “I have no idea. I didn’t even know he had a youtube channel, so I don’t follow that stuff. That’s irrelevant”. pic.twitter.com/4TUIJak2VQ
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 6, 2025
184 का टारगेट हासिल करने में असफल रही CSK
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिल रही है। टॉप ऑर्डर में एक या दो बल्लेबाज रन बना देते हैं लेकिन आखिर में बल्लेबाजी कमजोर होती चली जाती है। जिसके चलते सीएसके की टीम 170+ का टारगेट हासिल करने में भी विफल हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के सामने जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई थी। जिसके चलते दिल्ली ने इस मैच को 25 रन से जीत लिया था।
Hat-Trick of Wins ✅
Memorable win at Chepauk after 1⃣5⃣ years ✅@DelhiCapitals cap off a commanding 2⃣5⃣-run victory over #CSK 🥳Scorecard ▶ https://t.co/5jtlxucq9j #TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/D9oWDI4hN2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
सीएसके की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली थी, लेकिन ये 69 रन बनाने के लिए विजय शंकर ने 54 गेंदों का सामना किया था। इसके अलावा सीएसके के टॉप-3 बल्लेबाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन कॉन्वे और रचिन रवींद्र फ्लॉप रहे थे।
ये भी पढ़ें:- RR vs PBKS: इन 2 गेंदों में पलट गया था पूरा मैच, पंजाब किंग्स ऐसी हार गई जीती हुई बाजी
The post IPL 2025: अश्विन के यूट्यूब चैनल पर CSK प्लेयर्स की आलोचना से नाराज स्टीफन फ्लेमिंग, कह दी बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment