IPL 2025: मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कुछ ऐसा, मच गया क्रिकेट जगत में बवाल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में जब सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया तो मैथ्यू हेडन कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी हेडन ने एमएस धोनी की खराब फॉर्म पर बात की और कहा कि इस सीजन में धोनी अपनी टीम के लिए मैच खत्म करने में नाकाम रहे हैं। 2010 में सीएसके को आईपीएल जिताने वाले हेडन ने अपनी साफ राय दी और महसूस किया कि अब धोनी का क्रिकेट करियर खत्म होने के करीब है।
इस मैच में धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका और एक छक्का शामिल था। हेडन ने उन्हें धीमी बल्लेबाज़ी के लिए फटकार लगाई और कहा कि जब रन रेट तेज़ी से बढ़ रहा था, तब भी धोनी और विजय शंकर तेज़ रन नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हेडन ने आगे ये भी कहा कि अब धोनी को क्रिकेट छोड़कर कमेंट्री बॉक्स में आ जाना चाहिए और उनके साथ बैठना चाहिए।
मैथ्यू हेडन ने कही ये बात
मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान कहा, “एमएस धोनी को इस मैच के बाद हमारे कमेंट्री बॉक्स में आ जाना चाहिए। अब वह अपना क्रिकेटिंग टच खो चुके हैं। उनके लिए क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है। उन्हें यह बात मान लेनी चाहिए, इससे पहले कि सीएसके के लिए बहुत देर हो जाए।”
Mathew Hayden said : Dhoni should join us in our commentry box after this game. He has lost the cricket. It’s over for him. He should accept this fact until it’s too late for CSK.
Everyone has started cooking Thala.😭🔥 pic.twitter.com/4WGiPCgl9s
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) April 5, 2025
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी का अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन में एमएस धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 4 पारियों में 138.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 76 रन बनाए हैं। उनका सबसे अच्छा स्कोर 30* रन रहा है, जो उन्होंने 16 गेंदों में बनाए थे। धोनी का योगदान ज्यादातर उन मौकों पर देखने को मिला जब सीएसके लगभग मैच हार चुकी थी या जीतने की उम्मीद बहुत कम बची थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की इस सीजन की एकमात्र जीत में धोनी ने सिर्फ दो गेंदें खेलीं और 0 रन पर नाबाद रहे।
आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 30* रन बनाए, लेकिन तब टीम को आखिरी 28 गेंदों में 98 रन चाहिए थे, जो बहुत मुश्किल था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वे तब क्रीज़ पर आए जब 25 गेंदों में 54 रन चाहिए थे और उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़, धोनी तब बल्लेबाज़ी करने आए जब टीम को 56 गेंदों में 110 रन बनाने थे। उस समय धोनी और विजय शंकर आखिरी उम्मीद थे, लेकिन दोनों ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश नहीं की। धोनी ने इस मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए।
The post IPL 2025: मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कुछ ऐसा, मच गया क्रिकेट जगत में बवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment