Header Ads

IPL 2025: शुभमन गिल की लीडरशिप पर उठे सवाल, साथी खिलाड़ी को दर्द में ‘छोड़ने’ पर बवाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से रौंद दिया। टीम की इस जीत में गिल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 61 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने हैदराबाद से मिले 153 रनों के टारगेट को सिर्फ 16.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। गिल ने बेशक एक बार फिर बैटिंग में दम दिखाया हो, लेकिन एक हरकत की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।

दरअसल, हैदराबाद की पारी के दौरान जब छठे ओवर में हुई ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके एक शॉट पर गेंद को पकड़ने के लिए गुजरात के ग्लेन फिलिप्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में उन्हें चोट लग गई और वो जमीन पर गिर गए। दर्द से कराहते समय फिजियो ने तुरंत उनका इलाज किया, जिसके बाद मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: हैदराबाद में वॉशिंगटन सुंदर ने दिखाया ऑस्ट्रेलिया के गाबा वाला नजारा, झूम उठे सभी फैंस, VIDEO वायरल

फैंस ने लगाई गिल-किशन की क्लास

इस दौरान गुजरात के कप्तान गिल और हैदराबाद के बल्लेबाज किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी फिलिप्स के चोटिल होने के दौरान जोर-जोर से हंस रहे थे। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि दोनों का यह व्यवहार असंवेदनशील था। बताया जा रहा है कि बाद में जब गिल को पता चला कि फिलिप्स घायल हो गए हैं तो वे उनके पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची गुजरात

मैच की बात करें तो गिल, वाशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड की शानदार बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज के शानदार चार विकेट के दम पर गुजरात ने रविवार को हैदराबाद को उसकी ही सरजमीं पर सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम तीन जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम अब तक लगातार चार मैच हार चुकी है, जिसकी वजह से वो पॉइंट्स टेबल की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ईशांत शर्मा पर BCCI का कड़ा एक्शन, मैच के बाद मिली इस बात की सजा

The post IPL 2025: शुभमन गिल की लीडरशिप पर उठे सवाल, साथी खिलाड़ी को दर्द में ‘छोड़ने’ पर बवाल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.