KKR vs LSG: 7 चौके, 8 छक्के… ईडन गार्डन्स में आया Nicholas Pooran का तूफान, मजाक बना केकेआर का बॉलिंग अटैक
Nicholas Pooran KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स के घर में घुसकर निकोलस पूरन ने तबाही मचा डाली है। पूरन के आगे डिफेंडिंग चैंपियन का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में जड़ा। पूरन ने 241 के स्ट्राइक रेट से जमकर धमाल मचाया और 36 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने खूब गर्दा उड़ाया और 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए। पूरन ने आईपीएल में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
पूरन ने उड़ाया गर्दा
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को एडम मार्करम और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए मार्करम और मार्श ने मिलकर 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े। मार्करम ने 28 गेंदों में 47 रन ठोके, जबकि मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली। मार्करम के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर निकोलस पूरन उतरे। पूरन ने आते के साथ ही बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया। केकेआर के गेंदबाजी अटैक पूरन के आगे मजाक बनकर रह गया। पूरन ने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया। 36 गेंदों की अपनी पारी में पूरन ने खूब तबाही मचाई। लखनऊ के बल्लेबाज ने 87 रन की नाबाद पारी के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स लगाए।
He did not hold back 💥
Nicholas Pooran won the Battle of Calypso 🆚 Andre Russell 😎
One word for his 36-ball 87* 👇
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/iGV92lTczN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Going…Going…GONE! 🚀
Raining sixes in Kolkata courtesy of Nicholas Pooran 💪
He brings up a 21-ball 5️⃣0️⃣ 🤯
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
रसेल का उतारा खुमार
पारी का 18वां ओवर फेंकने आए आंद्रे रसेल को निकोलस पूरन ने खासतौर पर निशाने पर लिया। पूरन ने ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। इसके बाद तीसरी बॉल पर भी पूरन ने दनदनाता हुआ चौका जमाया। चौथी गेंद को पूरन ने मैदान के बाहर मारा, जबकि पांचवीं बॉल पर फिर पूरन चौका बटोरने में सफल रहे। ओवर का अंत भी निकोलस ने शानदार सिक्स के साथ किया। इस तरह रसेल के इस ओवर से लखनऊ के धाकड़ बल्लेबाज ने कुल 24 बटोरे। पूरन ने आईपीएल में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।
The post KKR vs LSG: 7 चौके, 8 छक्के… ईडन गार्डन्स में आया Nicholas Pooran का तूफान, मजाक बना केकेआर का बॉलिंग अटैक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment