KKR vs LSG: घर में गरजा कप्तान Ajinkya Rahane का बल्ला, केकेआर की बने ढाल, ठोका तूफानी अर्धशतक
Ajinkya Rahane: ईडन गार्डन्स के मैदान पर कप्तान अजिंक्य रहाणे केकेआर की ढाल साबित हुए। लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रहाणे ने बल्ले से खूब गदर मचाया। अजिंक्य के आगे एलएसजी के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। रहाणे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर अर्धशतक ठोका। रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। कोलकाता के कप्तान ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो सिक्स भी जड़े।
रहाणे ने मचाया कोहराम
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत दमदार रही। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 2.3 ओवर में ही 37 रन जोड़ डाले। डिकॉक 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नरेन ने सिर्फ 13 गेंदों में 30 रन ठोके। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रहाणे ने नरेन संग मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। रहाणे शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
AJINKYAAAAA on 🔥#AjinkyaRahane welcomes #AveshKhan with a stunning MAXIMUM over the square boundary and #KKR are going strong in this contest! 💪🏻🙌🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RsBcA7HaAO #IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi &… pic.twitter.com/iHXAQgyIAu
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
केकेआर के कप्तान ने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया। 35 गेंदों में खेली गई 61 रन की पारी के दौरान रहाणे ने 8 चौके और 2 सिक्स जमाए। रहाणे ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। रहाणे के बल्ले से आईपीएल 2025 में निकली यह दूसरी फिफ्टी है।
पूरन-मार्श की विस्फोटक पारी
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। मार्श और एडम मार्करम ने तूफानी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े। मार्करम ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके। वहीं, मार्श ने 48 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। हालांकि, असली महफिल पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लूटी। पूरन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए और वह नाबाद रहे। अपनी इस इनिंग के दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने 241 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 7 चौके और 8 सिक्स लगाए। पूरन की आतिशी पारी के बूते लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।
The post KKR vs LSG: घर में गरजा कप्तान Ajinkya Rahane का बल्ला, केकेआर की बने ढाल, ठोका तूफानी अर्धशतक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment