Header Ads

NZ vs PAK: एक थ्रो ने कर दी इमाम-उल-हक की हालत खराब, एम्बुलेंस से ले जाए गए मैदान से बाहर

Imam Ul haq Injury: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फील्डर के थ्रो से जबड़े में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। इमाम को बहुत दर्द हो रहा था और उन्हें मैदान पर ही डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया।

तीसरे ओवर में हुई घटना

यह घटना बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान के रन चेज के तीसरे ओवर के दौरान हुई। इमाम ने विलियम ओरोर्के की गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान थ्रो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ आया, जहां गेंद सीधे जाकर इमाम के हेलमेट में लगी। गेंद लगने के बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने अपना हेलमेट उतार दिया और अपना जबड़ा पकड़ लिया। इमाम ने इस वाकये से पहले सात गेंदों का सामना किया और एक रन बनाया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पर भड़के मुंबई के मालिक आकाश अंबानी, बीच मैच दिया ऐसा रिएक्शन

उस्मान खान बने इमाम के कन्कशन सब्स्टीट्यूट

पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि उस्मान खान को इमाम के स्थान पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में नामित किया गया है। बता दें कि उनसे पहले पिछले मैच में हारिस रऊफ के हेलमेट पर गेंद लगी थी और नसीम शाह को उनकी जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया था। इस मैच में नसीम ने टीम के लिए जोरदार फिफ्टी जड़ी थी, जो इस फॉर्मेट में उनकी पहली फिफ्टी है।

पाकिस्तान को मिला 265 रनों का टारगेट

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने बदलाव करते हुए नसीम शाह की जगह हारिस रऊफ को मौका दिया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए निक केली को सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद हेनरी निकोल्स ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनको तेज गेंदबाज अकिफ जावेद ने पवेलियन भेज दिया। निकोल्स ने 40 गेंदों पर 31 रन बनाए। टीम के लिए युवा राइस मारिउ ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज सूफियान मुकीम ने आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में क्या है अंतर? आसान भाषा में जानें पूरी जानकारी

 

The post NZ vs PAK: एक थ्रो ने कर दी इमाम-उल-हक की हालत खराब, एम्बुलेंस से ले जाए गए मैदान से बाहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.