IPL 2025: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया किस वजह से मिली हार
Hardik Pandya IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हीं के घर में 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने इसी के साथ 2015 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच जीता। टीम की एक और हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश दिखे।
उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘यह रनों का मेला था। विकेट वाकई बहुत अच्छा था। मैं बस यही सोच रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए। मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता। यह एक मुश्किल ट्रैक था और हमारे पास ज्यादा ऑप्शन नहीं थे।’
This knock reminds of the Vintage Kungfu Hardik Pandya. Brought life in the game in just 15 deliveries. pic.twitter.com/npghIoomHP
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 7, 2025
हार्दिक ने की बुमराह की तारीफ
टीम में बुमराह के होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास बन जाती है। वह आया और उसने अपना काम किया। उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। जीवन में कभी पीछे मत हटो। हमेशा इसके पॉजिटिव एंगल को देखो। मैदान पर जाओ, अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करो और खुद का सपोर्ट करो। हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं। बस उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में आएगा।’
खबर अपडेट की जा रही है।
The post IPL 2025: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया किस वजह से मिली हार appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment