Header Ads

IPL 2025: कप्तान हार्दिक पर भड़के मुंबई के मालिक आकाश अंबानी, बीच मैच दिया ऐसा रिएक्शन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी। टीम की यह पिछले चार मैचों में तीसरी हार है, जिससे उसकी आगे की राह मुश्किल हो गई है। मुंबई को मैच में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम यहां 9 रन ही बना सकी और यह मैच 12 रनों से हार गई। इस ओवर में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी कप्तान हार्दिक के सिंगल ना लेने पर नाखुश नजर आए।

लखनऊ के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज आवेश खान ने डाला। उनकी पहली गेंद पर हार्दिक ने जोरदार छक्का जड़ा, जिससे मुंबई का खेमा खुश हो गया। लेकिन इसके बाद आवेश ने वापसी की और अगली गेंद पर हार्दिक को दो रन ही बनाने दिए, जिससे दबाव एक बार फिर से मुंबई पर आ गया। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हार्दिक ने सिंगल नहीं लिया, लेकिन पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक मिचेल सेंटनर को दे दी। हार्दिक के इस फैसले से आकाश अंबानी गुस्सा हो गए। उनके इस रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।


यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिग्वेश राठी ने फिर की शर्मनाक हरकत, BCCI ने ठोक दिया 50 लाख का जुर्माना

मुंबई की खराब शुरुआत

लखनऊ से मिले 204 रनों के टारगेट के जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही, जहां टीम ने विल जैक्स और रयान रिकल्टन के विकेट शुरुआती तीन ओवर में ही गंवा दिए। ऐसा होने के बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने टीम की पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस दौरान नमन ने 24 गेंदों पर 46, जबकि सूर्यकुमार ने 67 रनों की पारी खेली।

पॉइंट्स टेबल में कहां पहुंची मुंबई?

इस हार के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन संघर्ष करती नजर आई है। 2024 से कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल में हार्दिक ने अब तक 17 मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिसमें से वो सिर्फ पांच में ही टीम को जीत दिला सके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई को हराने के बाद भी बढ़ी पंत की मुश्किलें, BCCI ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

The post IPL 2025: कप्तान हार्दिक पर भड़के मुंबई के मालिक आकाश अंबानी, बीच मैच दिया ऐसा रिएक्शन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.