Header Ads

‘IPL और PSL के धुरंधरों का हो एक-दूसरे से आमना-सामना, चैंपियन खिलाड़ी बनें हिस्सा’, नजम सेठी लेकर आए नई पेशकश

Najam Sethi IPL vs PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रह चुके नजम सेठी ने आईपीएल और पीएसएल को लेकर खास पेशकश की है। सेठी का कहना है कि आईपीएल और पीएसएल की एक चैंपियन टीम होनी चाहिए और इनके बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मैच की मेजबानी भारत या पाकिस्तान को करनी चाहिए। बता दें कि दोनों देशों के बिगड़े राजनीतिक रिश्तों के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना बैन कर दिया गया था। इंडियन प्रीमियर लीग के सिर्फ पहले ही सीजन में पड़ोसी मुल्क के प्लेयर्स रंग जमाते हुए दिखाई दिए थे।

IPL और PSL के चैंपियन प्लेयर्स में हो भिड़ंत

नजम सेठी ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर भविष्य में सिचुएशन बेहतर होती है, तो मुझे लगता है कि आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग के चैंपियन प्लेयर्स की एक टीम होनी चाहिए। हर कोई उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहता है। फिर चाहे यह भिड़ंत भारत में हो या फिर पाकिस्तान की सरजमीं पर।’ आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स सिर्फ साल 2008 में खेले थे, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने की वजह से पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों का इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना बैन हो गया था।

वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेने नहीं जाते हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे।

11 अप्रैल से हो रही पीएसएल की शुरुआत

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की भिड़ंत लाहौर कलंदर्स के साथ होनी है। पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला इस बार 18 मई को खेला जाना है। पिछले सीजन इस्लामाबाद ने मुल्तान सुल्तान्स को फाइनल मैच में 2 विकेट से हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था।

The post ‘IPL और PSL के धुरंधरों का हो एक-दूसरे से आमना-सामना, चैंपियन खिलाड़ी बनें हिस्सा’, नजम सेठी लेकर आए नई पेशकश appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.