पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, गैरी स्टीड ने छोड़ा कोच पद
Gary Stead Steps Down: हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए हेड कोच के पद को छोड़ दिया है। उन्हें 2018 में माइक हेसन के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड का हेड कोच नियुक्त किया गया था।
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ आधे दशक से ज्यादा समय तक लगातार यात्रा और दौरे किए हैं। स्टीड की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपना स्वर्णिम दौर देखा और 2019 वर्ल्ड कप, 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप और हाल ही में पाकिस्तान और यूएई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
News | Gary Stead will decide in the next few weeks if he wishes to reapply for the role of BLACKCAPS Test coach – but has confirmed his decision to step away from the white ball formats.https://t.co/mNSm0dd6rN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 7, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मंगलवार को क्यों खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले? जानें इसकी बड़ी वजह
स्टीड ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए मांगा समय
स्टीड ने रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी भूमिका पर विचार करने के लिए समय मांगा है और कहा है कि उनके पास अभी भी कोचिंग के लिए कुछ साल बचे हैं, लेकिन सभी फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में नहीं। यह खबर ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर का नाम ब्लैक कैप्स से जोड़ा गया था, जिन्होंने प्रोटियाज के साथ अपनी भूमिका छोड़ दी थी।
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा, ‘मैं कुछ समय के लिए दौरे से दूर रहने और अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए उत्सुक हूं। मेरा ध्यान कम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ टीम को मजबूती देने पर है। पिछले छह से सात महीने विशेष रूप से व्यस्त रहे हैं। मैं अब अपने विकल्पों का मूल्यांकन करना चाहता हूं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मेरे पास कोचिंग की क्षमता बची हुई है। हालांकि सभी फॉर्मेट में हेड कोच के रूप में नहीं। अगला महीना मुझे अपनी पत्नी, परिवार और अन्य लोगों के साथ स्थिति पर अधिक चर्चा करने का अवसर देगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, गैरी स्टीड ने छोड़ा कोच पद
The post पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, गैरी स्टीड ने छोड़ा कोच पद appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment