Header Ads

KKR ने खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी, Rinku Singh के साथ ‘अन्याय’ पड़ गया भारी!

Rinku Singh KKR vs LSG: आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को 4 रनों से हरा दिया। रोमांच से भरे मुकाबले में एलएसजी की टीम आखिरी ओवर में बाजी मारने में सफल रही। अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि, रिंकू को लेकर की गई गलती केकेआर को काफी भारी पड़ गई।

दरअसल, केकेआर के हाथ से मैच फिसल रहा था, लेकिन इसके बावजूद टीम ने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा ब्लंडर किया। जरूरी रनरेट बढ़ने के बावजूद कोलकाता ने बल्लेबाजी क्रम में अंगकृष रघुवंशी को रिंकू से ऊपर भेजा। बस यह फैसला डिफेंडिंग चैंपियन को भारी पड़ गया। रिंकू ने अंतिम ओवरों में आकर 15 गेंदों पर 38 रन की तूफानी पारी खेली। रिंकू ने 253 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई, लेकिन वह फिर से कोलकाता की नैया को पार नहीं लगा सके। शायद अगर रिंकू को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर भेजा गया होता, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

The post KKR ने खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी, Rinku Singh के साथ ‘अन्याय’ पड़ गया भारी! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.