कप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक का पहला रिएक्शन आया सामने,बताया- क्या है फ्यूचर का प्लान
Harry Brook: 26 साल के हैरी ब्रूक अब जोस बटलर की जगह लेंगे, जिन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। ब्रूक अब वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। इससे अब यह चर्चा भी खत्म हो गई है कि इंग्लैंड दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बना सकता है। पिछले 12 महीनों से जोस बटलर के उप-कप्तान रहे यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी को टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। वहीं, कप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक का पहला रिएक्शन सामने आया है.
हैरी ब्रूक ने कही ये बात
ब्रूक ने कहा, “इंग्लैंड की सफेद गेंद (वनडे और टी20) टीम का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैं छोटा था और व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तभी से मेरा सपना था कि मैं यॉर्कशायर के लिए खेलूं, इंग्लैंड की टीम में जगह बनाऊं और एक दिन टीम की कप्तानी भी करूं। अब जब मुझे यह मौका मिला है, तो यह मेरे लिए बहुत खास है।”
CAPTAIN BROOK 🦜
Harry Brook is our new Men’s ODI and IT20 captain!
Read more 👇
— England Cricket (@englandcricket) April 7, 2025
ब्रूक ने यह भी कहा, “हमारे देश में काफी प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरा लक्ष्य है टीम को आगे ले जाना और सीरीज, वर्ल्ड कप और बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं जीतना।”
रॉब की ने जारी किया बयान
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, “हैरी ब्रूक पिछले कुछ समय से हमारी कप्तानी की योजना का हिस्सा रहे हैं, हालांकि ये मौका उन्हें उम्मीद से थोड़ा पहले मिल गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “हैरी सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि उनका क्रिकेट को लेकर सोच भी बहुत साफ है। उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों के लिए एक साफ दिशा नजर आती है, जो हमें सीरीज, वर्ल्ड कप और बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने में मदद करेगी।”
The post कप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक का पहला रिएक्शन आया सामने,बताया- क्या है फ्यूचर का प्लान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment