IPL 2025: ‘जब आपको टीम इंडिया में नहीं चुना…’ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक छलक रहा सिराज का दर्द
IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं। हर मैच में सिराज टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटका रहे हैं। बीते दिन खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल इतिहास का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन किया। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हालांकि अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने का दर्द सिराज को है।
मैच के बाद क्या बोले सिराज?
साल 2024 तक मोहम्मद सिराज वनडे टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सिराज को टीम इंडिया से बाहर रखा गया था। जिसको लेकर अभी तक सिराज का दर्द छलकता है। सनराजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच के बाद बोलते हुए सिराज ने बताया “चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने पर मैं इसे पचा नहीं पा रहा था। लेकिन मैंने अपना उत्साह बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया।”
आगे सिराज ने बताया “मैंने आरसीबी के लिए सात साल तक खेला है। मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए वास्तव में अच्छा काम कर रहा है। जब आप अपने घरेलू मैदान पर आते हैं, तो यह एक खास एहसास होता है। मेरा परिवार भी वहां मौजूद था और इससे मेरा हौसला बढ़ा।”
The Champions Trophy exclusion hurt him, but it gave Mohammed Siraj a break that he perhaps needed after two years of carrying an intense workload. Now he’s back, and back to his best.
Read more: https://t.co/K2dn3gbFF6 #SRHvGT pic.twitter.com/IZxkJSCshu
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 7, 2025
सिराज ने किया आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जो उनका आईपीएल इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 4 मैचों में अब सिराज के नाम 9 विकेट दर्ज हो गए हैं। पर्पर कैप की रेस में सिराज दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Effective & Economical ✅
Best bowling figures of his career ✅
💯 #TATAIPL wickets ✅A memorable night for Mohd. Siraj as he bags another Player of the Match award in two consecutive games 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial | @gujarat_titans pic.twitter.com/JtRoLBAu9N
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। इस मैच से पहले सिराज के नाम आईपीएल में 98 विकेट दर्ज थे, जो अब बढ़कर 102 विकेट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: जो थे SRH की सबसे बड़ी ताकत, अब बन गए कमजोरी, काव्य मारन का तोड़ रहे भरोसा?
The post IPL 2025: ‘जब आपको टीम इंडिया में नहीं चुना…’ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक छलक रहा सिराज का दर्द appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment