Header Ads

IPL 2025: कैच छूटा तो गुस्से में विराट कोहली ने खोया आपा, मैदान पर पटक दी टोपी; VIDEO वायरल

Virat Kohli Angry: आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी। इस मैच में फैंस को दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का ऐसा रूप देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर कम ही देखने को मिलता है। दरअसल मुंबई की पारी के दौरान विराट मिस फील्डिंग की वजह से अपना आपा खो बैठे, जहां उन्होंने निराशा में अपनी टोपी जमीन पर दे मारी।

एक-दूसरे से भिड़ गए यश-जितेश

दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान सीनियर बल्लेबाज और भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेला, जिससे गेंद सीधे हवा में चली गई। यहां यश कैच लेने के लिए दौड़े, साथ ही विकेटकीपर जितेश शर्मा भी दौड़ गए। हालांकि दोनों खिलाड़ी ने एक-दूसरे को नहीं बताया, जिसकी वजह से दोनों की टक्कर हो गई और कैच छूट गया।

कोहली के रिएक्शन ने बटोरीं सुर्खियां

यहां सबसे ज्यादा सुर्खियां कोहली के रिएक्शन ने बटोरीं, जो कैच छूटने पर बुरी तरह झल्ला गए। उन्होंने हताशा में पहले चिल्लाया और फिर गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी। हालांकि, आरसीबी ने जल्द ही वापसी की और दयाल ने एक बार फिर मौका बनाते हुए स्लो गेंद पर सूर्यकुमार को लियाम लिविंगस्टन के हाथों कैच आउट कराया।

खबर अपडेट की जा रही है।

The post IPL 2025: कैच छूटा तो गुस्से में विराट कोहली ने खोया आपा, मैदान पर पटक दी टोपी; VIDEO वायरल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.