Header Ads

‘डर’ की वजह से महज 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था यादगार डेब्यू

Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने महज 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर दुनिया को चौंका दिया है। भारत के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले पुकोवस्की के संन्यास की वजह कहीं ना कहीं उनके लगातार सिर में लगी चोट को माना जा रहा है।

पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था। विक्टोरिया में जन्मे इस बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 45 से ज्यादा का है। उनकी चोट की समस्या एक दशक से भी पहले की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल खेलते थे।

मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा- पुकोवस्की

पुकोवस्की ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘काश मैं बेहतर परिस्थितियों में खेल पाता। मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह साल वाकई बहुत मुश्किल रहा है, इसे जितना संभव हो सके, उतना सरल शब्दों में कहें तो। मुझे लगता है कि आपको पूरी यात्रा बताने के लिए मुझे कुछ घंटों की जरूरत होगी। लेकिन सरल संदेश यह है कि मैं अब कभी किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’

खबर अपडेट की जा रही है।

The post ‘डर’ की वजह से महज 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था यादगार डेब्यू appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.