Header Ads

IPL 2025: ‘सर आपको किस बात की चिंता…’, वायरल हुई संजीव गोयनका संग रोहित शर्मा की बातचीत

Rohit Sharma: रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसे किरदार हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भारतीय कप्तान चोट की वजह से शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए, जहां टीम को 12 रनों से करीबी हार मिली। इस मैच के खत्म होने के बाद रोहित की एलएसजी के सह-मालिक संजीव गोयनका के साथ मजेदार बातचीत हुई, जो काफी वायरल हो रही है।

इस वीडियो को लखनऊ ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में रोहित संजीव गोयनका को कहते हैं, ‘सर जब आपके पास लॉर्ड है तो चिंता क्यों करनी।’ रोहित यहां लॉर्ड लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कह रहे थे, जो उनका निक नेम है। बता दें कि शार्दुल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन कई तेज गेंदबाजों के बाहर होने के बाद लखनऊ की टीम ने उन्हें अपने दल में शामिल किया है।

रोहित की सलाह ने किया कमाल

रोहित बेशक इस मैच में नहीं खेले, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की काफी मदद की, जिसकी झलक स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान देखने को मिली। लखनऊ की पारी के दौरान जब ब्रेक आया, तब एलएसजी का स्कोर छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 69 रन था। इस समय रोहित ने अपने गेंदबाजों को स्लो गेंदें डालने के लिए कहा।

हार्दिक ने झटका पूरन का विकेट

इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी गेंद पर ही लखनऊ के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन का विकेट झटका। इस तरह से उनकी पारी सिर्फ 12 रनों ही सिमट गई, जो पिछले तीन मैचों में 75, 70 और 44 रनों की पारी खेल चुके थे।

सबा करीम ने की रोहित की तारीफ

उस समय कमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा, ‘मैदान के अंदर केवल 11 खिलाड़ी थे। लेकिन रोहित शर्मा बाहर से आए और देखिए उन्होंने क्या कहा, ‘थोड़ा धीमी गति से बॉलिंग करो’ और हार्दिक ने यहां यही किया। उन्होंने स्लो बाउंसर फेंकी। नतीजा क्या हुआ? यह सीधे दीपक चाहर के हाथों में चली गई। शानदार रणनीति।’

The post IPL 2025: ‘सर आपको किस बात की चिंता…’, वायरल हुई संजीव गोयनका संग रोहित शर्मा की बातचीत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.