Header Ads

MI vs RCB: मैच हारकर भी इतिहास रच गए हार्दिक पांड्या, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Hardik Pandya: 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। मुंबई ने सीजन का पहला मैच घर पर यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेला। हालांकि पांच बार की विजेता मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी हार मिली। हालांकि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच हारकर भी इतिहास रच गए। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। भले ही हार्दिक की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन स्टार खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। हार्दिक टी-20 क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने के अलावा 200 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक से पहले ये कारनामा किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले और फिलहाल इकलौते खिलाड़ी हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा रवि बोपारा के नाम है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 9,486 रन बनाने  के अलावा 291 विकेट चटकाए हैं।

आरसीबी के खिलाफ हार्दिक ने किया कमाल

आरसीबी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने 3 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

टी-20 में 5 हजार से अधिक रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम रन (कुल) विकेट (कुल) देश
रवि बोपारा 9,486 291 इंग्लैंड
समीट पटेल 6,673 352 इंग्लैंड
शेन वाटसन 8,821 216 ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद हफीज 7,946 202 पाकिस्तान
डेनियल क्रिश्चियन 5,848 281 ऑस्ट्रेलिया
ड्वेन ब्रावो 6,970 631 वेस्ट इंडीज
कीरोन पोलार्ड 13,537 326 वेस्ट इंडीज
शाकिब अल हसन 7,438 492 बांगलादेश
मोइन अली 7,140 245 इंग्लैंड
मोहम्मद नबी 6,135 369 अफगानिस्तान
आंद्रे रसल 9,018 470 वेस्ट इंडीज
हार्दिक पांड्या 5,432 200 भारत

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया किस वजह से मिली हार

The post MI vs RCB: मैच हारकर भी इतिहास रच गए हार्दिक पांड्या, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.