Header Ads

MI vs RCB: रोहित-जसप्रीत की होगी एंट्री, विदेशी खिलाड़ी का पत्ता साफ, देखें कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11?

MI vs RCB: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 20 मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई को पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से गंवाना पड़ा था। इस लिहाज से मुंबई अपना आगामी मैच जीतने की नियत से उतरने वाली है। पिछले मैच में रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। हालांकि आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना है। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है।

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतर सकते हैं। हालांकि अब तक खेले गए 3 मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला है। लेकिन रोहित के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। जबकि विल जैक्स का प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ हो सकता है।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। नंबर 3 पर उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्या ने 43 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा नंबर 4 पर नमनधीर को मौका मिलने की उम्मीद है। नमनधीर ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 24 गेंदों में 46 रन बनाए थे। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग पर एक नजर

स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा विग्नेश पुथुर को मिल सकता है। वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा अश्विन कुमार, ट्रेंट बोल्ट के अलावा जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है। जबकि दीपर चाहर का पत्ता साफ हो सकता है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा , मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह , अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

यह भी पढ़ें: MI vs RCB: बुमराह की वापसी से बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की Playing 11, किसका कटेगा पत्ता?

The post MI vs RCB: रोहित-जसप्रीत की होगी एंट्री, विदेशी खिलाड़ी का पत्ता साफ, देखें कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.