Header Ads

IPL 2025: कड़ी आलोचना के बाद अश्विन ने डिलीट की VIDEO, CSK के मैचों की कवरेज से दूर रहेगा चैनल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आर अश्विन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि अभी इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं हाल ही में आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर तीन पैनलिस्टों ने सीएसके की रणनीति और खिलाड़ियों की आलोचना की थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर आर अश्विन की भी कड़ी आलोचना हुई और अब अश्विन की यूट्यूब टीम को अब ये वीडियो हटाना पड़ा है।

बाकी CSK मैचों की कवरेज से दूर रहेगा अश्विन का चैनल

दरअसल अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक पैनलिस्ट ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सीएसके द्वारा नूर अहमद को खरीदने की आलोचना की थी। ये वही नूर अहमद है जो अभी तक इस सीजन बसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। नूर के नाम 11 विकेट दर्ज हो गए हैं। वीडियो को हटाने के बाद अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन द्वारा जारी एक नोट में कहा गया कि “पिछले सप्ताह इस फोरम पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है और हमने इस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए सीएसके के मैचों का प्रीव्यू और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है।”

इसको लेकर कोच से भी पूछा गया था सवाल

अश्विन के चैनल पर हुई सीएसके खिलाड़ियों की आलोचना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोट स्टीफन फ्लेमिंग से भी सवाल पूछा गया था। जिस पर फ्लेमिंग ने कहा था कि “मुझे नहीं पता कि अश्विन का कोई चैनल भी है, इसलिए मैं ऐसी चीजों को फॉलो नहीं करता।”

सीजन-18 में CSK की हालत खराब

सीजन-18 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगातार मैच हार रही है। अभी तक सीएसके की टीम इस सीजन में 4 मैच खेल चुकी है। जिसमें रुतुराज गायकवाड़ की टीम को महज 1 ही मैच में जीत मिल पाई है, जबकि 3 मैच हारकर सीएसके बुरी हालत में दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिग्वेश राठी ने बताई ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की वजह, जिसके चलते BCCI दो बार दे चुका कड़ी सजा

The post IPL 2025: कड़ी आलोचना के बाद अश्विन ने डिलीट की VIDEO, CSK के मैचों की कवरेज से दूर रहेगा चैनल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.