IPL 2025: मंगलवार को क्यों खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले? जानें इसकी बड़ी वजह
IPL 2025: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है। 7 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। वहीं मंगलवार 8 अप्रैल को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच केकेआर बनाम एलएसजी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच खेला जाना है। आईपीएल में अकसर डबल हेडर मुकाबले शनिवार और रविवार को खेले जाते हैं। लेकिन मंगलवार को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले क्यों खेले जाएंगे? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
आईपीएल 2025 में मंगलवार को क्यों खेले जाएंगे दो मुकाबले?
आईपीएल 2025 का जब शेड्यूल पहली बार रिलीज किया गया था, तब 8 अप्रैल को एक ही मुकाबला खेला जाना था। लेकिन, अब 8 अप्रैल दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच केकेआर बनाम एलएसजी के बीच बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दरअसल केकेआर बनाम एलएसजी के बीच ये मुकाबला 6 अप्रैल रविवार को खेला जाना था। लेकिन इस मुकाबले को 8 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से कहा था कि शहर में रामनवमी के जश्न के कारण वे मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसलिए बीसीसीआई ने मैच की तारीख बदल दी। इसलिए 8 अप्रैल को 2 मैच खेले जाएंगे।
दोनों की निगाहें जीत पर
केकेआर बनाम एलएसजी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होंगी। केकेआर और एलएसजी ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं। केकेआर ने इस दौरान 2 मैच जीते हैं, जबकि एलएसजी ने भी 2 मैच जीते हैं। अंक तालिका में केकेआर पांचवें स्थान पर है, जबकि एलएसजी छठे स्थान पर विराजमान हैं। दोनों टीमों की निगाहें तीसरी जीत पर हैं। दोनों टीमें इस बार नए कप्तान की अगुवाई में भाग ले रही हैं। केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, तो एलएसजी की कमान ऋषभ पंत के कंधों पर है।
The post IPL 2025: मंगलवार को क्यों खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले? जानें इसकी बड़ी वजह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment