Header Ads

KKR vs LSG: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

KKR vs LSG: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 21 कोलकाता नाइट राइ़डर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 2-2 जीत दर्ज की है। ऐसे में केकेआर और एलएसजी इस मैच में सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरी हुई हैं। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने आए। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

केकेआर ने किया बदलाव

केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। टीम ने मोईन अली का पत्ता काट दिया है। उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है। वहीं एलएसजी ने अपने दल में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

The post KKR vs LSG: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.