11 साल में घर छोड़ा, IPL के डेब्यू मैच में मचाया तूफान, आज हैं KKR की शान
Angkrish Raghuvanshi: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए धूम मचा रहे अंगकृष रघुवंशी एक उभरते भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है। 20 साल के अंगकृष को पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। उनके नाम अब तक 14 मैचों में 29 की औसत से 291 रन दर्ज हैं, जहां 54 रन उनका हाई-स्कोर है।
अंगकृष को बेशक अब काफी लोग जानते हैं, लेकिन बहुत की कम लोगों को यह पता होगा कि उन्हें क्रिकेट की वजह से सिर्फ 11 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था। यहां शुरुआत में केकेआर के लिए खेल चुके अभिषेक नायर ने उन्हें ट्रेनिंग दी। अंगकृष का नाता स्पोर्ट्स फैमिली से है, जहां उनके माता-पिता अलग-अलग स्पोर्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा उनके छोटे भाई की भी स्पोर्ट्स में रुचि है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post 11 साल में घर छोड़ा, IPL के डेब्यू मैच में मचाया तूफान, आज हैं KKR की शान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment