Header Ads

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का हुआ ऐलान, 22 साल के इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

Bangladesh Cricket Team: 22 साल के तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब को पहली बार बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। तनजीम अब तक बांग्लादेश के लिए सफेद गेंद (वनडे और टी-20) में 28 मैच खेल चुके हैं। अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिल रहा है।

बांग्लादेश को इस सीरीज में अपने दूसरे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के बिना खेलना होगा। तस्कीन को बाएं पैर के एड़ी (Achilles tendon) में चोट है, जिसकी वजह से वह बाहर हो गए हैं।

लिटन दास नहीं बनेंगे इस सीरीज का हिस्सा

इस सीरीज में लिटन दास नहीं खेलेंगे क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। इसी वजह से वे टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा शहादत हुसैन, हसन मुराद और शोरफुल इस्लाम को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी 2024 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई आखिरी टेस्ट टीम का हिस्सा थे।


मुशफिकुर रहीम, जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है, अभी भी टेस्ट टीम में शामिल हैं। यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज 20 अप्रैल से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चटगांव में खेला जाएगा।

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (वीसी), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब

The post जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का हुआ ऐलान, 22 साल के इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.