IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ रहाणे का बड़ा धमाका, हासिल की ये उपलब्धि
Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को 7,000 टी20 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान हासिल की। मैच में रहाणे ने 35 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 174.29 रहा।
कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे ने अब तक 276 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 29.81 की औसत और 124 से थोड़े ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 7,036 रन बनाए हैं। इनमें उनके नाम दो शतक और 50 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 105* रन है।
इस आईपीएल सीजन में भी रहाणे का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 36.80 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका इस सीजन का सबसे अच्छा स्कोर 61 रन रहा है और वह अभी तक सीजन के टॉप पांच रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 36.22 की औसत और 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं। इसमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 175* रन है।
जानें मैच का हाल
मैच की बात करें तो KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और LSG को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। एडेन मार्करम ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने मिशेल मार्श के साथ मिलकर 99 रन की शानदार साझेदारी की। फिर मार्श और निकोलस पूरन के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई। मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पूरन ने आखिरी ओवरों में धमाका करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बना डाले। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बना लिए।
Captain Ajinkya Rahane on fire 🔥 #KKRvsLSG#KKRvLSG pic.twitter.com/zz3Di6qV1O
— HEEBA KHAN (@HeebaKhan86) April 8, 2025
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने अच्छी शुरुआत की। सुनील नरेन ने सिर्फ 13 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 54 रन जोड़े। इसके बाद रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने 71 रनों की शानदार साझेदारी की। अय्यर ने 28 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था।
हालांकि एक समय केकेआर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम 185 रन पर 7 विकेट खो बैठी। इसके बाद रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के थे। हर्षित राणा ने भी नौ गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे। लेकिन उनकी कोशिशों के बावजूद केकेआर चार रन से हार गई और 20 ओवर में 234 रन ही बना सकी।
एलएसजी (लखनऊ सुपर जाएंट्स) की तरफ से आकाश दीप ने दो विकेट लिए और 55 रन दिए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट लेकर 52 रन दिए। निकोलस पूरन को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस जीत के साथ एलएसजी को पांच मैचों में तीसरी जीत मिली और वह छह अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। वहीं केकेआर को तीन हार और दो जीत के साथ चार अंक मिले और वह छठे स्थान पर पहुंच गई।
The post IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ रहाणे का बड़ा धमाका, हासिल की ये उपलब्धि appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment