MI vs RCB: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, सीएसके के पूर्व दिग्गज को पछाड़ बनाया महारिकॉर्ड
Bhuvneshwar Kumar: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी की ओर से हिस्सा लेते हुए भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया। इस मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से पराजित किया। उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है। भुवी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में भुवी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च किए थे और 1 विकेट हासिल किया था। हालांकि एक विकेट झटकते ही भुवी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर ली।
भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा है, जिनके नाम आईपीएल इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। लेकिन अब इस लिस्ट में भुवी ने अपना नाम स्थापित कर लिया है। भुवी ने ये कारनामा 179 पारी में किया है। उनके नाम अब 184 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 158 पारियों में 183 विकेट झटके हैं।
लिस्ट में तीसरा नाम लसिथ मलिंग का आता है। उन्होंने 122 पारियों में 170 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके नाम 165 विकेट दर्ज हैं। वहीं पांचवें नंबर पर उमेश यादव 147 पारी में 144 विकेट के साथ विराजमान हैं।
भुवनेश्वर कुमार IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने
◆ उन्होंने 179 मैंचों में 184 विकेट हासिल किए हैं
◆ कल MI के ख़िलाफ़ एक विकेट हासिल करके उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया #BhuvneshwarKumar | #MIvsRCB | @BhuviOfficial | Bhuvneshwar Kumar | RCB… pic.twitter.com/eRFeyflRW0
— News24 (@news24tvchannel) April 8, 2025
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
184* – भुवनेश्वर कुमार (179 पारी)
170 – लसिथ मलिंगा (122 पारी)
165* – जसप्रीत बुमराह (134 पारी)
144 – उमेश यादव (147 पारी)
इंटरनेशल करियर पर एक नजर
भुवनेश्वर कुमार फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 21 टेस्ट मैच में भारत की ओर से 63 विकेट चटकाए हैं, जबकि 121 वनडे मैच में भुवी ने 141 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भुवी ने 90 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई
The post MI vs RCB: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, सीएसके के पूर्व दिग्गज को पछाड़ बनाया महारिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment