Header Ads

MI vs RCB: फ्लॉप होकर भी Rohit Sharma ने चकनाचूर किया क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में मानो रुठ सा गया है। आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी हिटमैन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रोहित ने शुरुआत तो दमदार अंदाज में की, लेकिन 17 रन बनाने के बाद वह पवेलियन की ओर चल पड़े। यश दयाल ने एमआई के पूर्व कप्तान को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, सस्ते में आउट होने के बावजूद रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल के सबसे बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला। रोहित वीरेंद्र सहवाग से भी आगे निकल गए हैं।

फ्लॉप होकर भी रोहित का बड़ा कारनामा

आरसीबी से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। रोहित ने आक्रामक अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। हिटमैन ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पहले ही ओवर में एक सिक्स और चौका जमाते हुए ओवर से 13 रन बटोरे। इस सिक्स के साथ ही रोहित आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम अब 13 छक्के दर्ज हो गए हैं। रोहित ने इस मामले में क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। गेल और सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ओवर में 12-12 सिक्स जमाए हैं।

रोहित का फ्लॉप शो जारी

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है। रोहित चार मैचों को मिलाकर अब तक सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं। आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हिटमैन ने 9 गेंदों पर 17 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और एक सिक्स जमाया। मुंबई के पूर्व कप्तान को यश दयाल ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा। रोहित टूर्नामेंट के पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे, जबकि गुजरात के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले थे। केकेआर के गेंदबाजों ने हिटमैन की पारी का अंत सिर्फ 12 गेंदों में कर दिया था।

The post MI vs RCB: फ्लॉप होकर भी Rohit Sharma ने चकनाचूर किया क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.