IPL 2025: PBKS की हार से श्रेयस अय्यर को लगा झटका? फिर भी धोनी से निकल गए आगे
IPL 2025 PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों सीजन-18 की पहली हार का सामना करना पड़ा। अभी तक पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान अय्यर को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में लगातार 8 मैच जीते हैं, जिसमें 6 मैच पिछले सीजन उन्होंने केकेआर और अब 2 पंजाब किंग्स के लिए जीते। ऐसे में अगर वे तीन मैच और जीत जाते तो फिर अय्यर में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाते।
लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारने के साथ उनका ये सपना अधूरा रह गया। हालांकि वे एमएस धोनी से आगे निकल गए है। बतौर कप्तान धोनी ने लगातार 7 मैच जीते थे। इसके अलावा आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम है, जिन्होंने लगातार 10 मैच जीते थे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
The post IPL 2025: PBKS की हार से श्रेयस अय्यर को लगा झटका? फिर भी धोनी से निकल गए आगे appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment