MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, T20 में यह मुकाम हासिल करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम
MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। मुंबई टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम बन गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एमआई क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 288वां मैच खेलने उतरी है। मुंबई ने इस मामले में समरसेट को पीछे छोड़ दिया है। समरसेट ने अब तक कुल 287 टी-20 मैच खेले हैं। मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। एमआई पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई ने रच डाला इतिहास
मुंबई इंडियंस ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। एमआई टी-20 में सर्वाधिक मैच खेलने वाली टीम बन गई है। मुंबई ने इस मामले में समरसेट को पीछे छोड़ दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना 288वां मैच खेल रही है। वहीं, समरसेट ने अभी तक कुल 287 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैम्पशायर का नाम है, जबकि चौथे नंबर पर आरसीबी 275 मैचों के साथ मौजूद है। आरसीबी के खिलाफ एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
The post MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, T20 में यह मुकाम हासिल करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment