Header Ads

RCB के खिलाफ बेहद शानदार रहा है बुमराह का रिकॉर्ड, विराट कोहली को इतने बार बना चुके हैं अपना शिकार

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 4 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। अब मुंबई इंडियंस की अगली टक्कर 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगी। इस मैच से पहले मुंबई के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो इस मैच में खेलते नजर आएंगे।

बुमराह की वापसी से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण और भी मजबूत हो जाएगा। खास बात ये है कि बुमराह का RCB के खिलाफ प्रदर्शन भी हमेशा शानदार रहा है, जिससे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

आरसीबी के खिलाफ बुमराह का शानदार रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने RCB के खिलाफ अब तक 19 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 19.03 के औसत से 29 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट लेकर सिर्फ 21 रन देना रहा है। अगर पूरे आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो बुमराह ने अब तक 133 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.52 के औसत से कुल 165 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा है, जो सिर्फ 7.30 है। ये आंकड़े बताते हैं कि बुमराह आईपीएल के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों में से एक हैं।

 

विराट कोहली को बुमराह ने 5 बार किया आउट

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला अभी तक शानदार चला है। आरसीबी को उम्मीद होगी कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में भी वो ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएं। लेकिन मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का विराट कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल में अब तक विराट को 5 बार आउट किया है। इनमें से 2 बार कैच आउट, 2 बार एलबीडब्ल्यू और 1 बार कॉट एंड बोल्ड किया है। ऐसे में इस मुकाबले में इन दोनों दिग्गजों की टक्कर देखने लायक होगी।

The post RCB के खिलाफ बेहद शानदार रहा है बुमराह का रिकॉर्ड, विराट कोहली को इतने बार बना चुके हैं अपना शिकार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.