IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई
Hardik Pandya IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घर में 12 रनों से हार मिली। मुंबई की टीम बेशक हार गई, लेकिन मैच में तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ तिलक काफी हद तक अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे, लेकिन आखिर में मुंबई के हाथ से जीत फिसल गई। लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके बैट से गेंद का कनेक्शन सही से नहीं हो पा रहा था। इसके बाद टीम ने उनको रिटायर आउट करने का फैसला किया, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इस मामले पर अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है।
आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक ने तिलक की पारी को लेकर कहा, ‘तिलक बहुत शानदार खेला। आखिरी मैच में भी बहुत सारी चीजें हुई। लोगों ने उनके बारे में बहुत सी बातें की, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता था कि उस दिन उनको चोट लग गई थी। उनकी उंगली की वजह से यह एक टेक्निकल कॉल थी। कोच को लगा कि यह ही सही ऑप्शन है और कोई नया खिलाड़ी यह काम अच्छे से कर पाएगा।’
खबर अपडेट की जा रही है।
The post IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment