Header Ads

MI vs RCB: जूनियर पांड्या पर भारी पड़े सीनियर! आखिरी ओवर में कुछ यूं लिख दी RCB की जीत की गाथा

MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को खेले गए आईपीएल टी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 42 रन बनाए। RCB की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में क्रुनाल पांड्या के आखिरी ओवर ने मैच का रुख ही बदल दिया।

आखिरी ओवर में चमके क्रुणाल पांड्या

मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। उस वक्त क्रीज पर मिचेल सैंटनर और नमन धीर मौजूद थे। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने इस अहम समय में गेंद थमाई क्रुणाल पांड्या को, जिनका पहले का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 3 ओवर में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। लेकिन आखिरी ओवर में क्रुणाल ने बाजी पलट दी।

 

  • पहली गेंद पर सैंटनर (8) आउट हुए।
  • दूसरी गेंद पर उन्होंने दीपक चाहर को भी पवेलियन भेज दिया।
  • इसके बाद ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी करने आए और एक रन लेकर नमन धीर को स्ट्राइक दी। अब मुंबई को 3 गेंदों में 17 रन चाहिए थे।
  • चौथी गेंद पर नमन ने चौका लगाकर थोड़ी उम्मीद दिखाई,
  • लेकिन पांचवीं गेंद पर क्रुणाल ने उन्हें भी आउट कर दिया।
  • आखिरी गेंद पर बुमराह कोई रन नहीं बना सके।

इस तरह क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर RCB को एक शानदार और यादगार जीत दिला दी।

The post MI vs RCB: जूनियर पांड्या पर भारी पड़े सीनियर! आखिरी ओवर में कुछ यूं लिख दी RCB की जीत की गाथा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.