Header Ads

संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे आईपीएल?

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का धूम धड़ाका जारी है। सभी टीमें आईपीएल में खूब मेहनत कर रही हैं और जमकर पसीने बहा रही हैं। आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्योंकि वह 43 साल की उम्र में सीएसके के लिए बतौर विकेटकीपर के रूप में भाग ले रहे हैं। धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के दौरान खुद कैप्टन कूल ने अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि आखिर कब तक वह आईपीएल में भाग लेंगे।

एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी

संन्यास को लेकर एमएस धोनी के बारे में हमेशा चर्चा रहती है। धोनी आईपीएल में कब तक भाग लेंगे। इस पर कैप्टन कूल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं, मैंने इसे बहुत सरल रखा है। मैं फिलहाल 43 साल का हूं, जब तक मैं यह सीजन खत्म करूंगा, मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा। इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं और यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर तय करता है कि आप आगे क्रिकेट खेल सकते हैं या नहीं।

एमएस धोनी की बल्लेबाजी पर उठ रहे हैं सवाल

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की बल्लेबाजी पर खूब सवाल उठ रहे हैं। दरअसल टीम को जरूरत पड़ने के बाद भी धोनी ने नंबर 9 पर भी बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में धोनी ने दिल्ली के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी की थी। वह अच्छे से सेट होने के बाद भी बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे थे। ऐसे में चारों तरफ से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 4 मैच में धोनी ने 76 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी ने 16 और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: MI vs RCB: बुमराह की वापसी से बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की Playing 11, किसका कटेगा पत्ता?

The post संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे आईपीएल? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.