T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, घर वापसी से पहले कहा- ये मेरा आखिरी विश्व कप
Trent Boult Last T20 World Cup: न्यूजीलैंड की टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। कीवी टीम को अपने तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। उसे अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज ने शिकस्त दी। हालांकि युगांडा के खिलाफ उसने मुकाबला जीता और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उसका एक मैच बाकी है, लेकिन उससे पहले ही वह पॉइंट्स के आधार पर विश्व कप से बाहर हो चुकी है। कीवी टीम वाले ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज क्वालीफाई कर गई हैं। कीवी टीम की ‘घर वापसी’ से पहले न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा ऐलान किया है।
मेरा आखिरी टी20 विश्व कप…
बोल्ट ने कहा है कि ये उनका आखिरी टी-20 विश्व कप होगा। यानी वे टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते नजर नहीं आएंगे। युगांडा पर नौ विकेट की जीत के बाद बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया। उन्होंने कहा- ”यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होगा। मुझे बस इतना ही कहना है।” बोल्ट ने दिसंबर 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह टीम के मेन बॉलर रहे हैं। वह कई टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा ले चुके हैं। बोल्ट ने 2014 से अब तक टी20 विश्व कप के 4 सीजन में हिस्सा लिया है।
Trent Boult confirms “This is my last T20I World Cup”. [Sportstar] pic.twitter.com/8bjTDi2LSn
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
शानदार गेंदबाज रहे हैं ट्रेंट बोल्ट
बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे या नहीं या फिर किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेंगे, ये कंफर्म नहीं है, लेकिन ये तय है कि वे 2026 के विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें कि बोल्ट 2022 में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए थे। उन्होंने खुद ही ये विकल्प चुना था। फिलहाल वह दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बोल्ट की उम्र 34 साल है। उन्होंने अब तक 78 टेस्ट, 114 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उन्होंने 317, वनडे में 211 और टी-20 इंटरनेशनल में 81 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह वनडे में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज हैं।
Trent Boult will be playing his final T20 World Cup match for New Zealand on 17th June. 🏆 pic.twitter.com/c2BU5QcORt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs CAN: भारत के विजयी रथ के सामने मंडराए बादल! क्या आज फिर रद्द होगा मैच?
हमें इसका विश्वास नहीं हो रहा है
बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- “हमें इस शुरुआत की उम्मीद नहीं थी। इसे पचा पाना मुश्किल था। हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, इसे सोचकर दुख हुआ। फिर भी जब आपको देश को रिप्रजेंट करने का मौका मिले, तो यह गौरवान्वित कर देता है। हमने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। देश में कई प्रतिभाएं हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs CAN: इन दिग्गजों को आराम दे सकती है भारतीय टीम, इन्हें मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें:- कौन हैं गुलसन झा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की रोकी धड़कन, सोशल मीडिया से टीम में की एंट्री
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
ये भी पढ़ें:- SA vs NEP: गुलशन झा नहीं करते ये गलती तो जीत जाता नेपाल, Video Viral
The post T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, घर वापसी से पहले कहा- ये मेरा आखिरी विश्व कप appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment