IND vs IRE: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन…न्यूयॉर्क के मौसम पर आया बड़ा अपडेट
T20 World Cup 2024 India vs Ireland: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में बुधवार को शाम 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इससे पहले वार्मअप मैच में जीत दर्ज की थी। जिससे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है। अब टीम इंडिया आयरलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच न्यूयॉर्क में मौसम ने टेंशन बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में घने बादल छा गए हैं। यहां तेज हवाएं भी चल रही हैं। यहां बादल और घने होने की संभावना है।
बारिश का खतरा
इससे भारत-आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा गया है। मौसम के अनुमान के अनुसार, न्यूयॉर्क में सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) तेज हवाओं के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं। इस तरह हो सकता है कि मैच में बारिश व्यवधान डाले और इसे पूरा कराने में दिक्कत आए। इससे पहले भी विश्व कप के कुछ मैचों में बारिश पड़ चुकी है।
New York is 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬! 👏 👏
ARE YOU❓#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvIRE pic.twitter.com/MfGZHmsgo0
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
अगर बारिश आई तो क्या होगा?
अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो इसे पूरा कराए जाने की संभावनाएं देखी जाएंगी। हो सकता है कि मैच को 5-5 ओवर का कर दिया जाए। या फिर कोई टीम पहले बल्लेबाजी कर चुकी होगी, तो डीएलएस के आधार पर दूसरी टीम को टार्गेट दिया जा सकता है। फिर भी मैच पूरा कराने की कोई संभावना दिखाई नहीं देती तो मैच को रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया जाएगा। यानी टीम इंडिया और आयरलैंड को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज और सुपर-8 चरण के दौरान रिजर्व डे का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। रिजर्व डे सिर्फ पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही है। दूसरे सेमीफाइनल में भी रिजर्व डे नहीं होगा।
First Match Day of #T20WorldCup 😎
🆚 Ireland
⏰ 8 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvIRE pic.twitter.com/o0awg9EKri— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
King Kohli looks ready for the occasion! 😎@imVkohli joined the #MenInBlue for a session in the nets as #TeamIndia hunt the #T20WorldCup title! 💙#INDvIRE | TODAY 6PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/hP02CHYLVr
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2024
दोनों टीमों के बीच दिख सकती है कड़ी टक्कर
अगर न्यूयॉर्क में मैच होता है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया ने अपने 5 लेटेस्ट टी-20 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं आयरलैंड भी कम नहीं है। उसने भी अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से लबरेज हैं।
Clouds return today, with a chance of showers west of the city. @TonySadikuTV and @JohnElliottTV have your full morning forecast: https://t.co/VHc560SsnW pic.twitter.com/PekjwL7lUS
— CBS New York (@CBSNewYork) June 5, 2024
हालांकि आयरलैंड की चुनौती बड़ी है क्योंकि टीम इंडिया के सामने उसका कोई दांव नहीं चलता। भारत-आयरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें से टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल, बाबर आजम को कप्तान बनाने पर भड़के
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IRE से जीत के बाद रोहित के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: ये 5 खिलाड़ी आयरलैंड का कर सकते हैं सूपड़ा साफ, यहां देखें गजब के आंकड़े
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: शिवम दुबे नहीं…ये खिलाड़ी पूरी कर सकता है युवराज की कमी, पूर्व दिग्गज का दावा
The post IND vs IRE: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन…न्यूयॉर्क के मौसम पर आया बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment