T20 WC 2024: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के विरोध पर आईसीसी ने लिया एक्शन
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने जहां आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार दस्तक दी है। वहीं, पाकिस्तान भी भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजे यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भारत का नाम लेकर एक विरोध जाहिर किया है, जिसपर अब आईसीसी ने एक्शन भी ले लिया है। आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर पीसीबी ने आईसीसी से क्या शिकायत की है?
भारत का नाम लेकर जताया विरोध
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से विरोध जताया था कि उनकी टीम को न्यूयॉर्क में उचित स्थान पर नहीं ठहराया गया है। जबकि भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं है। भारतीय टीम को जिस होटल में ठहराया गया है वह नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम से महज 10 मिनट की दूरी पर है। वहीं, पाकिस्तानी टीम को स्टेडियम से इतनी दूर ठहराया गया है कि वहां से स्टेडियम आने में 90 मिनट का समय लगता है।
PCB Chairman Mohsin Naqvi took strict notice of Pakistan Cricket Team’s stay in New York hotel.
Pakistan cricket team’s hotel now changed in New York due to Mohsin Naqvi’s intervention
The hotel in which the team had to stay was a 90-minute drive from the stadium. The converted… pic.twitter.com/X66rPSxoEK
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) June 6, 2024
अब स्टेडियम के इतनी पास मिली जगह
रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष की शिकायत के बाद पाकिस्तानी टीम के होटल को बदल दिया गया है। अब पाकिस्तानी टीम को नासाउ क्रिकेट स्टेड़ियम से महज 5 मिनट की दूरी पर ठहराया गया है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: 43 साल के ‘कंजूस’ गेंदबाज ने रचा इतिहास, विश्व कप में आज तक नहीं हुआ ऐसा
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इस रणनीति से खेलने उतरेगी भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया हिंट
इसी मैदान पर भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सामना 9 जून को इसी नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारत से होगा। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर खेला है। इस मैच में भारतीय टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करके अपने सफर का आगाज किया है।
It’s the game we’ve all been waiting for! 🤯#TeamIndia takes on #Pakistan in the #T20WorldCup2024 in New York! 🗽
It can’t get any better than this! 😍Will 🇮🇳 claim their 7️⃣th T20 WC victory over their arch rivals?#Cricket pic.twitter.com/a8BDiIZFJ4
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2024
श्रीलंका भी कर चुका है विरोध
पाकिस्तान से पहले श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर चुकी है। श्रीलंकाई टीम ने भी शिकायत की थी कि उसे जिस मैदान पर अभ्यास करना था वह होटल से डेढ़ घंटे की दूरी पर था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कुलदीप यादव की एंट्री हुई तो इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, रोहित की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की आंधी में उड़ा ओमान, अंकतालिका ने इंग्लैंड की बढ़ा दी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मैच में पानी पिलाता दिखा विश्व कप विजेता कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन वायरल
The post T20 WC 2024: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के विरोध पर आईसीसी ने लिया एक्शन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment