Header Ads

T20 WC 2024: रोहित, विराट और बाबर के बीच छिड़ी जंग, कौन मारेगा इस विश्व कप बाजी?

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में अब टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम अपने-अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून यानी आज आयरलैंड के साथ खेलने वाली है तो वहीं पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को करेगी। वहीं इस विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच एक जंग देखने को मिलने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा खिलाड़ी इसमें बाजी मारता है?

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग

रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग छिड़ी है। फिलहाल इस लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं, तो वहीं बाबर आजम दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

1. विराट कोहली

विराट कोहली ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 117 मैचों में 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट का हाई स्कोर नाबाद 122 रनों का है जो कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम को लेकर छिड़ी बहस, लाइव टीवी पर आपस में भिड़े 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

2. बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 119 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बाबर ने 4023 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर के बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर का हाई स्कोर 122 रनों का रहा है।

3. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 मैच खेले हैं। जिसमें हिटमैन के नाम 3974 रन दर्ज हैं। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में रोहित का हाई स्कोर नाबाद 121 रनों का है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रिपोर्टर के एक सवाल पर भड़के रोहित, फैंस के मैदान में घुसने पर दी चेतावनी!

ये भी पढ़ें:- IND VS IRE: आयरलैंड के ये 3 खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं चुनौती, देखें इनके चौंकाने वाले आंकड़े

The post T20 WC 2024: रोहित, विराट और बाबर के बीच छिड़ी जंग, कौन मारेगा इस विश्व कप बाजी? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.