T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर हैं। टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसकी पुष्टि भी राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर चुके हैं। वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी राहुल द्रविड़ की विदाई को लेकर भावुक होते हुए दिखाई दिए। अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित ने राहुल द्रविड़ के साथ भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है, उस वक्त द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे। वहीं रोहित भी राहुल को अपना आदर्श मानते हैं।
रोहित ने द्रविड़ के साथ पुराने दिनों को किया याद
टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जब रोहित से द्रविड़ की विदाई को लेकर सवाल किया गया तो कप्तान थोड़े भावुक दिखे। रोहित ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ जब मैंने अपना डेब्यू किया था तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान थे। वे हम सभी के लिए के रोल मॉडल हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है। हमने बचपन से उनको खेलते हुए देखा है। वे एक शानदार व्यक्ति हैं।
There was a time when a captain forced a coach to step down and there is a time when a captain requested a coach to stay.
Both the coaches have been legend of ICT and deserve respect.
India is proud to have a golden captain like Rohit Sharma. 🇮🇳 pic.twitter.com/GRcUprVyqz
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 4, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 20 नहीं 5-5 ओवर का हो सकता है भारत-पाक मैच, क्या है वजह?
आगे रोहित ने द्रविड़ की विदाई को लेकर कहा कि मैंने उनको रुकने के लिए मनाने की काफी कोशिश की है लेकिन शायद अब उनको बाकी चीजों का ध्यान भी रखना है। मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है, उनके साथ काम करके काफी अच्छा अनुभव मिला है।
Rohit Sharma said “He (Dravid) was my first International captain, he is a huge role model, he did a lot for the team over the years – I have personally tried to convince him to continue as a coach – I will not be able to see him go”. [Abhishek Tripathi from Dainik Jagran] pic.twitter.com/5L5snse8cx
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2024
रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। हालांकि अभी तक राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार इन दोनों के पास आखिरी मौका है टी20 विश्व कप जीतने का। वनडे विश्व कप 2023 में जरूर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था लेकिन फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इन दोनों की जोड़ी आईसीसी ट्रॉफी के करीब जाकर हारी है। इस बार रोहित-राहुल की जोड़ी के पास ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़ें:- IND VS PAK: सावधान टीम इंडिया! ये पाकिस्तानी स्टार अकेले जीता सकता है मैच, पूर्व दिग्गज की चेतावनी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सिराज को नहीं…इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए बुमराह का बॉलिंग पार्टनर, दिग्गज ने दी सलाह
The post T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment