USA vs IRE: पाकिस्तान के खिलाफ कुदरत का निजाम, एक झटके में 3 टीमों का काम तमाम
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पाकिस्तानी टीम ने मेजबान USA की टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी। इस मैच में USA ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तानी टीम को सुपर ओवर में हराकर उसके लिए मुश्किलें पैदा कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ भी जीता हुआ मैच अंतिम समय में गंवा बैठी। हालांकि टीम ने अगले मैच में कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी जरूर की। लेकिन उसके लिए सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब कुदरत का निजाम भी पाकिस्तानी टीम का साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर है।
Current condition of ground..
Bad News For Pakistan Fans.#USAvsIRE pic.twitter.com/hdoyMYHUnD
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) June 14, 2024
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: Who…कहने के बाद शाकिब अल हसन ने वीरेंद्र सहवाग पर और क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश, बन रहा ये समीकरण
इस तरह बाहर होगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम का अगला मैच आयरलैंड से होना है। हालांकि उससे पहले ही तय हो जाएगा कि पाकिस्तानी टीम का इस टूर्नामेंट में क्या भविष्य होगा। ये भविष्य भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे होने वाले USA और आयरलैंड के मैच में तय होगा। इस मैच को USA जीत जाएगी तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। हालांकि ये मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है। फ्लोरिडा में मौजूदा समय में बारिश हो रही है। ऐसे में USA और आयरलैंड के बीच का मैच होना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। इस वजह से पाकिस्तानी टीम की धड़कन बढ़ गई है। अगर आज का मैच रद्द भी हो जाता है तो भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत ने बदल दिया समीकरण, वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति
क्यों बाहर होगी पाकिस्तान
USA टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। USA के कुल 4 अंक हैं। जबकि पाकिस्तान के महज 2 अंक हैं और वह ग्रुप में भारत, USA के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद है। अगर आज USA और आयरलैंड का मैच बारिश से रद्द हो गया तो USA और आयरलैंड दोनों को 1-1 अंक मिल जाएंगे। इसके बाद USA के अंक तालिका में 5 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 में एंट्री कर लेगा। वहीं, पाकिस्तान अपना अगला मैच जीतकर भी कुल 4 अंक जुटा पाएगा और उसका ग्रुप स्टेज से ही विदा होना तय रहेगा। इस मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान के अलावा कनाडा और आयरलैंड की टीम भी टूर्नामेंट के पहले चरण से ही बाहर हो जाएंगी।
Guys aj dill nahi tootna chahiaay bas please 🙏🏻#USAvsIRE pic.twitter.com/KbkLljaB2O
— Mahnoor (@alisha_mah1682) June 14, 2024
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश, बन रहा ये समीकरण
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण
भारत का मैच भी हो सकता है रद्द
फ्लोरिडा में 15 जून को भारत और कनाडा के बीच मैच होना है। मौजूदा मौसम और पूर्वानुमानों के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और कनाडा का मैच भी बारिश के भेंट चढ़ सकता है। इससे पहले इसी मैदान पर 12 जून को नेपाल-श्रीलंका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज का मैच तय करेगा पाकिस्तान की तकदीर, USA इतिहास रचने को तैयार
सोशल मीडिया पर फैंस ले रहे चुटकी
फ्लोरिडा के मौसम को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस से चुटकी लेने का सिलसिला भी जारी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस कैसे मजे ले रहे हैं आप भी देखिए-
InshAllah I believe Qudrat ka nizam ….Will take out Pakistan 🇵🇰 Team from this Hurdle … InshAllah 🙏#USAvsIRE pic.twitter.com/ncaHpGPQOE
— Zahoor Iqbal 💤 (@IamZahoori) June 14, 2024
Ek to Khood Tension Hote Ha oper sa Tamasha Wola ke Notification…..
Pakistan Apne saat nahe ta To Ireland ke Saat kise Hoga?#USAvsIRE #Florida #PakistanGovt #Kannappa pic.twitter.com/30yg0YXLhz— Naeem Nasir Qureshi 🥀 (@nnqdawar33) June 14, 2024
Aaj Dil se only USA
आज दिल से only USA #T20IWorldCup2024 #USAvsIRE #shakib #virendra#SushantSinghRajput#WorldBloodDonorDay#G7Summit #TerrorAttack #Melodi#Stree2 #SushantSinghRajput#GlamUpFest #Sarfira #JusticeForSSR#T20IWorldCup2024#USAvsIRE #shakib #virendr pic.twitter.com/jiOpor52Jv
— Avinash TheCop07 (@AvinashTheCop07) June 14, 2024
کیا ” *قدرت کا نظام”* آج پاکستان کو بچا سکے گا ؟ کیا T20 ورلڈ کپ کے لیے پاکستانی ٹیم اپنی امیدیں زندہ کر سکے گی ؟#USAvsIRE#USAVSIRE#pakvsindia#T20WorldCup pic.twitter.com/aI9xpdZsXg
— Ahmad RAFIQUE (@Ahmad__rafique) June 14, 2024
The post USA vs IRE: पाकिस्तान के खिलाफ कुदरत का निजाम, एक झटके में 3 टीमों का काम तमाम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment