CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने रचा इतिहास, गुयाना को रौंद कर खिताब पर जमाया कब्जा
CPL 2024 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लूसिया ने गुयाना अमेजन वारियर्स को फाइनल में रौंदकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मैच में सेंट लूसिया की ओर से एरोन जेम्स ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सेंट लूसिया को जीत दिला दी।40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने पूरे सीजन में शानदार कप्तानी की और सेंट लूसिया को चैंपियन भी बनाया। फाइनल मैच में एरोन जेम्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर लूसिया को 11 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी। वहीं लूसिया की ओर से फिरकी गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में अमेजन वॉरियर्स के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके।
ST LUCIA NEEDED 66 FROM 5 OVERS IN CPL FINAL:
16th over – 27 runs.
17th over – 20 runs.
18th over – 18 runs.
18.1 over – 1 run.AARON JONES 48*(31) & ROSTAN CHASE 39*(22) ARE THE HEROES IN THE FINAL 🤯
ST LUCIA ARE THE CHAMPIONS OF CPL…!!!! pic.twitter.com/La0hmVDsAP
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2024
खबर अपडेड हो रही है….
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
The post CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने रचा इतिहास, गुयाना को रौंद कर खिताब पर जमाया कब्जा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment