Header Ads

IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी, 42वीं बार विरोधी टीम के उड़ाए होश

IND vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत हासिल की और 3 मैच की खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में भारत ने 12वें ओवर में ही 128रनों के लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। भारत ने मुकाबला जीतने के साथ पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

भारत ने की पाक की बराबरी

भारतीय टीम ने अब टी-20 इंटरनेशनल मैच में विरोधी टीम को ऑलआउट करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने टी-20 प्रारूप में अब 42 बार सामने वाली टीम को ऑलआउट कर दिया है। वहीं पाकिस्तान भी अब तक टी-20 फॉर्मेट में 42 बार सामने वाली टीम को ऑलआउट कर चुकी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने 40 बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। चौथी टीम युगांडा है, जिसने 35 बार सामने वाली टीम को ऑलआउट किया है। वहीं पांचवे नंबर पर वेस्टइंडीज है। उसने 32 बार विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ाए हैं।

भारत ने एक और रिकॉर्ड बनाया

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहली बार टी-20 प्रारूप में 100 से ज्यादा का लक्ष्य सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदें शेष रहते ही 128 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम ने 100 रनों के लक्ष्य को 41 गेंदें शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया था। वहीं मेन इन ब्लू अफगानिस्तान के खिलाफ भी 30 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला जीता था।

मैच का लेखा जोखा

भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश ने 127/10 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मेंहदी हसन मिराज ने बनाए थे। उन्होंने 32 गेंदों में 35 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में ही 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

The post IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी, 42वीं बार विरोधी टीम के उड़ाए होश appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.