Header Ads

IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में होना है। इस मैच से पहले एक बड़ी सामने आई है। इस सीरीज के साथ ही एक दिग्गज खिलाड़ी अपने टी20 करियर को खत्म कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह इस सीरीज के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

टी20 क्रिकेट से लेना चाहते थे संन्यास

इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बांग्लादेश के दिग्गज महमुदुल्लाह ने भी टी20 फॉर्मेट छोड़ने का मन बना लिया है। डेली स्टार से बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “ये कोई ब्रेक नहीं है। वो टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। वो इस सीरीज में ही इस बात की घोषणा करेंगे। उन्होंने इस सीरीज से पहले ही इस फॉर्मेट से रिटायर होने की इच्छा जताई थी।

बांग्लादेश के कप्तान ने भी दिए थे संकेत

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भी इस बात के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, “महमुदुल्लाह भाई के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। वो अपने भविष्य को सेलेक्टर्स से चर्चा कर सकते हैं। मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि वो जरूर अपने भविष्य को लेकर बोर्ड और सेलेक्टर्स से बात कर सकते हैं।

जानें कैसा रहा है करियर

अगर महमुदुल्लाह के करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए अभी तक 139 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अपना पहला टी20 मैच 2007 में खेला था। उन्होंने अपने करियर में 117।74 की स्ट्राइक रेट से 2395 रन बनाए हैं। इस दौरान उहोने 40 विकेट भी लिए हैं।

गौरतलब है कि महमुदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलें हैं। हालांकि वो बांग्लादेश के लिए वनडे में खेलना जारी रख सकते हैं। वो बांग्लादेश के लिए 232 वनडे मैच खेल चुके हैं।

The post IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.