Header Ads

CSK vs DC: दिल्ली ने खत्म किया 15 साल का सूखा, CSK को हराकर तोड़ा बरसों पुराना रिकॉर्ड

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीएसके को हराकर 15 साल का सूखा खत्म किया। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक जमाया। वहीं सीएसके की ओर से विजय शंकर ने भी अर्धशतक जमाया। हालांकि उनका अर्धशतक बेकार गया और दिल्ली ने 25 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दिल्ली ने खत्म किया 15 सालों का सूखा

दरअसल चेन्नई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2010 में जीता था। इसके बाद दिल्ली को सीएसके के खिलाफ चेन्नई में जीत दर्ज करने में 15 साल लग गए। हालांकि देर से ही सही लेकिन दिल्ली 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सीएसके को हराने में कामयाब रही।

दिल्ली ने बनाए थे 183 रन

दिल्ली की ओर से जैक फ्रेजर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, जबकि राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 6 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी 14 गेंदों में 21 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 158/5 रन ही बना सकी। टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने 3 रन बनाए, जबकि डेवॉन कॉन्वे भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके। वह 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। खराब शुरुआत के बाद एमएस धोनी और विजय शंकर ने मोर्चा संभाला। लेकिन दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की। बीच के ओवर में दोनों खिलाड़ी बड़ा शॉट खेलने में विफल रहे। विजय ने नाबाद 54 गेंदों में 69 रन बनाए, जबकि धोनी के बल्ले से 26 गेंदों में 30* रन निकले। अंत में सीएसके को 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में लौटने को तैयार Jasprit Bumrah, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे सीजन का पहला मुकाबला!

The post CSK vs DC: दिल्ली ने खत्म किया 15 साल का सूखा, CSK को हराकर तोड़ा बरसों पुराना रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.