Header Ads

चेन्नई की हार के लिए MS Dhoni जिम्मेदार? माही को यह हुआ क्या! कहां गुम हो गई वो फिनिशर वाली काबिलियत

शुभम मिश्रा। MS Dhoni: पहला मैच 2 गेंदों में 0 रन नाबाद। आरसीबी के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी और खाते में 30 रन। तीसरे मुकाबले में 11 गेंदों में 16 रन। और अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 30 रन। यह आईपीएल 2025 में एमएस धोनी का स्कोर कार्ड है। इन चार मैचों में से तीन मुकाबले में माही के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी थी। आरसीबी के खिलाफ हाथ से मैच फिसल रहा था, लेकिन इसके बावजूद धोनी ने नंबर 9 पर उतरने का फैसला किया।

राजस्थान के खिलाफ धोनी ऊपर तो उतरे, पर इतना स्लो खेले कि सीएसके की जीत की सारी उम्मीदें ही खत्म हो गईं। दिल्ली के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर माही के माता-पिता पहुंचे थे। हर किसी को लगा कि आज तो धोनी अपने पुराने अंदाज में चेन्नई को जीत दिलाकर लौटेंगे। मगर माही की बैटिंग को देखकर एक समय भी ऐसा नहीं लगा कि वह सीएसके को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

स्पिनर्स के खिलाफ धोनी ने एक पैर निकालकर सिंगल चुराया, तो फास्ट बॉलर्स के खिलाफ वो बाउंड्री की जगह एक रन तलाशते हुए नजर आए। आईपीएल और वर्ल्ड क्रिकेट में शायद ही दुनिया में धोनी से बड़ा फिनिशर कोई रहा होगा, लेकिन इस सीजन की बल्लेबाजी देखकर लगता है कि माही अब हथियार डाल चुके हैं। चेपॉक में धोनी की बल्लेबाजी का आनंद उठाने के लिए आने वाले दर्शक और माही के तमाम फैन्स को यह समझना होगा कि उनके चहेते स्टार खिलाड़ी की धीमी बल्लेबाजी कहीं ना कहीं चेन्नई की हार का कारण बन रही है। अब सबसे बुरी बात यह है कि हर हार से दबाव युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर बढ़ रहा है।

19 गेंदों में पहली बाउंड्री

एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हर किसी को उम्मीद थी कि माही ना सिर्फ चेन्नई की पारी को संभालेंगे, बल्कि मैच को अपने अंदाज में फिनिश करके भी लौटेंगे। हालांकि, धोनी इस पूरे सीजन की तरह ही चेपॉक में भी बैटिंग करते हुए दिखाई दिए। 11वें ओवर में धोनी क्रीज पर उतरे। मैच जीतने के लिए जरूरी रनरेट लगातार बढ़ रहा था, लेकिन धोनी एक-एक रन चुराकर अपनी पारी को बुनने में जुटे हुए थे।

चेन्नई के पूर्व कप्तान के बल्ले से पहली बाउंड्री 19वीं गेंद पर आई। आईपीएल 2025 में किस भी बैटर ने पहली बाउंड्री तलाशने के लिए धोनी से ज्यादा गेंदें नहीं खेलीं। 26 गेंदें खेलकर धोनी नाबाद तो रहे, पर उनके बल्ले से 30 रन ही निकले, जिसमें सिर्फ एक चौका और सिक्स शामिल रहा।

ऐसे कैसे जीत दिला पाओगे माही?

एमएस धोनी की काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं है, लेकिन इस बार तो माही की बल्लेबाजी में वो जीत दिलाने और बड़े शॉट खेलने की इंटेंशन ही नजर नहीं आ रही है। बल्लेबाजी में तो पिछले दो सीजन भी धोनी बैटिंग ऑर्डर में नीचे उतर रहे थे। हालांकि, 2023 में धोनी का स्ट्राइक रेट 182 और 2024 में 220 का रहा था। हर गेंद पर सीएसके के पूर्व कैप्टन पिछले दो सीजन में बाउंड्री की खोज में रहते थे। मगर इस बार तो कहानी ही एकदम अलग है। धोनी के लंबे-लंबे सिक्स देखने की चाह में मैदान पर आ रहे फैन्स आईपीएल 2025 में निराश होकर लौट रहे हैं।

धोनी की स्लो बैटिंग से दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है। चेन्नई जिन मैचों में जीत दर्ज कर सकती थी वो भी मुकाबले हाथ से निकल रहे हैं। चेन्नई चार में से तीन मैच हार चुकी है और हर हार से ड्रेसिंग रूम के माहौल में कितना फर्क पड़ता है यह बात धोनी से बेहतर शायद ही कोई समझ सकता है। हालांकि, सच्चाई यह है कि माही के बल्ले की चमक कम हो रही है, जिसका सीधा दबाव टीम पर पड़ रहा है। सीएसके को अगर इस सीजन में प्लेऑफ या ट्रॉफी तक की मंजिल तय करनी है, तो माही को अपने पुराने अवतार में लौटना होगा।

The post चेन्नई की हार के लिए MS Dhoni जिम्मेदार? माही को यह हुआ क्या! कहां गुम हो गई वो फिनिशर वाली काबिलियत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.