Gautam Gambhir को क्यों हेड कोच बनाना चाहता है BCCI, यहां जानें 3 बड़े कारण
Why BCCI Approach Gautam Gambhir To Become Head Coach: लंबे समय से भारतीय टीम के हेड को लेकर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई यह जिम्मेदारी किसे सौंपने वाला है, यह सस्पेंस बना हुआ है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई लगातार अगले हेड कोच बनाने की तैयारी में लग गया है।
BCCI approaches Gautam Gambhir to become the new Indian Head coach. 🔥 pic.twitter.com/LBMHvYIdyx
— Prayag (@theprayagtiwari) May 17, 2024
ये भी पढ़ें:- सुनील गावस्कर ने बुझी आग में फिर डाला घी, कोहली के अच्छा खेलने का क्रेडिट किसी और को दिया
स्टीफन फ्लेमिंग भी हेड कोच की रेस में
बीसीसीआई ने कहा था कि राहुल द्रविड़ अगर चाहते हैं, तो वह दोबारा हेड कोच बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन द्रविड़ ने इससे इनकार कर दिया। इस बीच चर्चा होने लगी कि रिकी पोंटिंग या फिर स्टीफन फ्लेमिंग को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। लेकिन इस कड़ी में एक खबर ने सुर्खियां बटोर ली की कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए अप्रोच किया है। चलिए बताते हैं इसके 3 बड़े कारण।
इस वीडियो में देखें गौतम गंभीर को हेड कोच के लिए अप्रोच करने के 3 बड़े कारण…
The post Gautam Gambhir को क्यों हेड कोच बनाना चाहता है BCCI, यहां जानें 3 बड़े कारण appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment