RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा
IPL 2024 RCB vs CSK Virat Kohli Record: किंग कोहली के नाम से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इनमें से एक रिकॉर्ड तो ऐसा है, जिसे आईपीएल में अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
विराट कोहली एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चिन्नास्वामी में 3 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम है। जिन्होंने वानखेड़े में 2295 रन जड़े हैं। वहीं तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं। एबी ने चिन्नास्वामी में 1960 रन बनाए हैं।
𝟯𝟬𝟬𝟬 𝗿𝘂𝗻𝘀 – Most by any player at a single venue in the IPL. 🙇♂️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK @imVkohli pic.twitter.com/EHlGRC2zx8
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
शिखर धवन के बाद दूसरे बल्लेबाज
इसी के साथ विराट कोहली एक और एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। वह आईपीएल में 700 चौके जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका ठोका। इसी के साथ वह इस क्लब में शामिल हो गए। विराट ने यह कीर्तिमान 243वीं पारी में हासिल किया। जबकि धवन ने 221 पारियों में 768 चौके ठोके हैं। रोहित शर्मा ने 599 चौके लगाए हैं।
@imVkohli today
700 IPL Four’s Completed
98m Six ( Biggest Of Season)
700 Runs Completed in Ipl 24
3000 Runs in Chinnswamy
400 Boundaries in Bengaluru
700 Ipl Runs in 2024 Ipl
9000 T20 Runs in India #ViratKohli #RCBvCSK #ipl2024 pic.twitter.com/imUS4OAhSh— AnuP MaHapatrA🇮🇳 (@am_i_anup) May 18, 2024
क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी
इसी के साथ विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। विराट कोहली आईपीएल में दो बार 700 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इससे पहले 2016 में 973 रन जड़े थे। जबकि क्रिस गेल की बात की जाए तो उन्होंने भी दो बार ये कारनामा किया है। गेल ने 2012 और 2013 सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए थे।
Most 700+ runs in an IPL season:
Chris Gayle – 2
Virat Kohli – 2* pic.twitter.com/1XNVirJiqS
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
कोहली ने ठोके 47 रन
कोहली इस मैच में 9वें ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 10वें ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर मात खा गए। सेंटनर की गेंद को विराट कोहली पढ़ नहीं पाए और लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल सीधा डेरिल मिशेल के हाथों में चली गई। हालांकि यहां मिशेल का बैलेंस बिगड़ा। वह बाउंड्री पार तक चले गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बॉल को बाहर फेंक दिया। इसके बाद अंदर आकर बॉल को कैच कर लिया।इस तरह विराट कोहली की शानदार पारी का अंत हुआ। कोहली ने अपनी शानदार पारी में 29 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के जड़कर 162.07 की स्ट्राइक रेट से 47 रन ठोके। इस तरह वह अर्धशतक के करीब आकर चूक गए।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने स्टेडियम की छत पर जड़ा 98 मीटर का छक्का, देखते रह गए धोनी
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: लाल-पीले रंग में रंगीं बेंगलुरु की सड़कें, फैंस के जबर्दस्त क्रेज से लगा जाम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच
The post RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment