Header Ads

RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

IPL 2024 RCB vs CSK Virat Kohli Record: किंग कोहली के नाम से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इनमें से एक रिकॉर्ड तो ऐसा है, जिसे आईपीएल में अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

विराट कोहली एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चिन्नास्वामी में 3 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम है। जिन्होंने वानखेड़े में 2295 रन जड़े हैं। वहीं तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं। एबी ने चिन्नास्वामी में 1960 रन बनाए हैं।

शिखर धवन के बाद दूसरे बल्लेबाज 

इसी के साथ विराट कोहली एक और एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। वह आईपीएल में 700 चौके जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका ठोका। इसी के साथ वह इस क्लब में शामिल हो गए। विराट ने यह कीर्तिमान 243वीं पारी में हासिल किया। जबकि धवन ने 221 पारियों में 768 चौके ठोके हैं। रोहित शर्मा ने 599 चौके लगाए हैं।

क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी 

इसी के साथ विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। विराट कोहली आईपीएल में दो बार 700 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इससे पहले 2016 में 973 रन जड़े थे। जबकि क्रिस गेल की बात की जाए तो उन्होंने भी दो बार ये कारनामा किया है। गेल ने 2012 और 2013 सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए थे।

कोहली ने ठोके 47 रन

कोहली इस मैच में 9वें ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 10वें ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर मात खा गए। सेंटनर की गेंद को विराट कोहली पढ़ नहीं पाए और लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल सीधा डेरिल मिशेल के हाथों में चली गई। हालांकि यहां मिशेल का बैलेंस बिगड़ा। वह बाउंड्री पार तक चले गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बॉल को बाहर फेंक दिया। इसके बाद अंदर आकर बॉल को कैच कर लिया।इस तरह विराट कोहली की शानदार पारी का अंत हुआ। कोहली ने अपनी शानदार पारी में 29 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के जड़कर 162.07 की स्ट्राइक रेट से 47 रन ठोके। इस तरह वह अर्धशतक के करीब आकर चूक गए।

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट कोहली ने स्टेडियम की छत पर जड़ा 98 मीटर का छक्का, देखते रह गए धोनी 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: लाल-पीले रंग में रंगीं बेंगलुरु की सड़कें, फैंस के जबर्दस्त क्रेज से लगा जाम 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच 

The post RCB vs CSK: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.