RCB की हार का क्या है असली कारण? कप्तान फाफ ने एक नियम को ठहराया जिम्मेदार!
Faf Du Plessis Reaction on RCB Lose: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही आरसीबी ट्रॉफी की इस रेस से बाहर हो गई है। बेंगलुरु ने कड़ी मशक्कत के बाद इस सीजन वापसी की और लगातार 6 मुकाबले अपने नाम कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन अब एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को करारी हार मिली है। इस हार के साथ ही आरसीबी के करोड़ों फैंस का सपना टूट गया है।
Faf Du plessis said – “Really proud of boys and team the way we played and fought”. pic.twitter.com/CsIhrlb1fg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 22, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में शाकिब ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में अश्विन का नाम भी
आरसीबी के गेंदबाजों ने कराई थी वापसी
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को सिर्फ 173 रनों का लक्ष्य दिया था। यहां से ऐसा लगा था कि आरसीबी आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दम दिखाया और मैच को आरसीबी की ओर झुका दिया था, इससे ऐसा लगा कि अब बेंगलुरु मैच जीत सकती है, लेकिन आखिरकार बेंगलुरु को हार ही नसीब हुई। आरसीबी की हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इसका कारण बताया है। फाफ ने एक नियम को आरसीबी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फाफ ने हार के बाद बयान में कहा कि अगर यह नियम नहीं होता, तो यह स्कोर काफी हो सकता था, लेकिन इस एक नियम के कारण यह लक्ष्य चेज हो गया।
इस वीडियो में देखें फाफ ने किस नियम को ठहराया जिम्मेदार…
The post RCB की हार का क्या है असली कारण? कप्तान फाफ ने एक नियम को ठहराया जिम्मेदार! appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T7GxQv
Faf Du plessis said – “Really proud of boys and team the way we played and fought”. pic.twitter.com/CsIhrlb1fg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 22, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में शाकिब ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में अश्विन का नाम भी
आरसीबी के गेंदबाजों ने कराई थी वापसी
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को सिर्फ 173 रनों का लक्ष्य दिया था। यहां से ऐसा लगा था कि आरसीबी आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दम दिखाया और मैच को आरसीबी की ओर झुका दिया था, इससे ऐसा लगा कि अब बेंगलुरु मैच जीत सकती है, लेकिन आखिरकार बेंगलुरु को हार ही नसीब हुई। आरसीबी की हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इसका कारण बताया है। फाफ ने एक नियम को आरसीबी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फाफ ने हार के बाद बयान में कहा कि अगर यह नियम नहीं होता, तो यह स्कोर काफी हो सकता था, लेकिन इस एक नियम के कारण यह लक्ष्य चेज हो गया।
इस वीडियो में देखें फाफ ने किस नियम को ठहराया जिम्मेदार…
The post RCB की हार का क्या है असली कारण? कप्तान फाफ ने एक नियम को ठहराया जिम्मेदार! appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/T7GxQv
Post a Comment