IPL 2024: KKR के दोनों हाथों में लड्डू, बिना क्वालीफायर-1 खेले भी फाइनल में पहुंच सकती है KKR
IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier-1: आईपीएल 2024 के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। अब क्वालीफायर मुकाबले शुरू होने वाले हैं। 21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर को दोहरा फायदा होने वाला है। आईपीएल के नियम के तहत केकेआर बिना हैदराबाद के खिलाफ मैच खेले भी फाइनल में पहुंच सकता है। ऐसे में केकेआर के दोनों हाथों में लड्डू है।
KKR VS SRH IN THE QUALIFIER ON TUESDAY. 🏆
– Winning team will head to the Final of IPL 2024. pic.twitter.com/o1laze8mwF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या RCB में दोबारा होगी क्रिस गेल की एंट्री? विराट कोहली ने बीच सीजन कर दिया ऑफर
अंकतालिका में टॉप पर है केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में टॉप पर विराजमान है। केकआर आईपीएल इतिहास में सबसे बेस्ट नेट रन रेट हासिल करने वाली टीम भी बन गई है। केकेआर इस सीजन खेले गए कुल 14 मैचों में से 9 मैच अपने नाम कर 20 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 मैचों में से 8 मैच जीतकर 17 प्वाइंट्स के साथ है। आईपीएल के मुकाबले पर बारिश का संकट भी देखा जा रहा है। इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि अगर पहला क्वालीफायर भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो क्या होगा।
IPL 2024 PLAY-OFFS….!!!!
Qualifier 1 – KKR vs SRH on 21st.
Eliminator – RCB vs RR on 22nd. pic.twitter.com/0YZRBCNdZC
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RR ने कैसे तय किया अर्श से फर्श तक का सफर, आखिरी 5 मैचों से जारी है जीत की तलाश
सीधे फाइनल में कैसे पहुंच सकती है केकेआर
बता दें कि पहले तो अंपायर की कोशिश होगी कि मुकाबला किसी भी तरह कम से कम 5 ओवर के हो सके। अगर 5 ओवर का नहीं भी होता है, तो क्वालीफायर मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। पिछले सीजन तक क्वालीफायर मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था, सिर्फ लीग मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया था। लेकिन इस सीजन सभी 4 क्वालीफायर मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अब अगर अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है, तो कोलकाता अंकतालिका में टॉप पर होने के कारण बिना मैच खेले ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। केकेआर पहले से ही फॉर्म में चल रही है। केकेआर के गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक सभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में केकेआर की टीम पहले ही ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। अब अगर बारिश भी होती है, तो भी केकेआर को ही फायदा होने वाला है। इससे साफ है कि केकेआर के दोनों हाथों में लड्डू है।
The post IPL 2024: KKR के दोनों हाथों में लड्डू, बिना क्वालीफायर-1 खेले भी फाइनल में पहुंच सकती है KKR appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment