IND-PAK मैच से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी को मजबूरन करना पड़ सकता है बाहर
T20 World Cup 2024 IND vs PAK Playing 11: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत कर दी है। टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत मिली है। यहां तक की टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने भी किसी न किसी रूप में जीत में अहम योगदान निभाया है, फिर भी अगले मैच से टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। रोहित शर्मा को मजबूरी में इस मैच से एक खिलाड़ी को बाहर करना पड़ सकता है। चलिए बताते हैं रोहित शर्मा के लिए यह मजबूरी क्यों बनी है।
Topping The Charts – the Rohit Sharma way! 🔝
Most Wins as the #TeamIndia captain in Men’s T20Is 👏 👏#T2OWorldCup | #INDvIRE | @ImRo45 pic.twitter.com/V9SyUS0g7t
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND-IRE मैच के बाद नताशा ने दिया बड़ा इशारा? ‘हार्दिक के साथ सचमुच विवाद जारी!’
क्यों आई बदलाव करने की नौबत
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ चुकी है। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आयरलैंड के खिलाफ जो एक्सपेरिमेंट किया था, वह फेल हो चुका है। ऐसे में अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली आए थे। इस मैच से पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित और विराट का ओपनिंग कॉम्बिनेशन सही रहेगा, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ यह एक्सपेरिमेंट फेल हो गया है। विश्व कप में टीम इंडिया के पहले मैच में बतौर ओपनर विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए हैं। कोहली ने इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाया।
2⃣ Points In The Bag! 👏 👏#TeamIndia commence their #T20WorldCup campaign with a solid WIN! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/YQYAYunZ1q#INDvIRE pic.twitter.com/sxGWGhDNYq
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND की जीत पर शुरू हुआ पिच विवाद, विदेशी दिग्गज ने उठाए सवाल…तो बुमराह ने दिया करारा जवाब
इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
विराट कोहली के बतौर ओपनर फ्लॉप होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली नहीं आएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। ऐसे में अगर यशस्वी को टीम में शामिल करना है, तो किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा। उम्मीद है कि टीम से ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को बाहर किया जा सकता है। शिवम दुबे को आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। वह बल्लेबाजी के लिए आए, तो 2 गेंदों में बिना रन बनाए नाबाद वापस गए। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भी शिवम फ्लॉप साबित रहे। ऐसे में उन्हें अगले मैच से बाहर किया जा सकता है।
The post IND-PAK मैच से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी को मजबूरन करना पड़ सकता है बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment