Header Ads

IND vs PAK: सामने आई न्यूयॉर्क के मौसम की तस्वीर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

IND vs PAK New York Weather Update: भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के मुकाबले को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा। स्थानीय समयानुसार ये मैच न्यूयॉर्क में सुबह 10.30 बजे से होगा। भारत में ये मुकाबला रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। लेकिन न्यूयॉर्क के मौसम ने करोड़ों फैंस और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।

न्यूयॉर्क के मौसम की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें घने बादल नजर आ रहे हैं। यानी इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा चुका है। आपको बता दें कि मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे बारिश होने की 61 प्रतिशत संभावना है। इसके साथ ही बादल छाए रहने का भी अनुमान है। साथ ही आंधी-तूफान की भी आशंका जताई जा रही है।

कम से कम 5-5 ओवर बल्लेबाजी की जरूरत 

अगर ये मैच बारिश से प्रभावित होता है तो संभव है कि मुकाबले में DLS के आधार पर ओवर कम कर दिए जाएं। मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5-5 ओवर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। अगर बारिश या फिर खराब रोशनी की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो मैच को रद्द कर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांट दिया जाएगा।

टीम इंडिया को हो सकता है एक अंक का नुकसान 

अगर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलता है तो टीम इंडिया को थोड़ा  नुकसान हो सकता है क्योंकि वह फिलहाल अच्छी स्थिति में है और पाकिस्तान को हरा सकती है। पाकिस्तान के हौसले यूएसए से हारने के बाद पस्त हैं। ऐसे में उसे एक पॉइंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन उसके बावजूद वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर ही रहेगी। ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल यूएसए टॉप पर है। यूएसए के पास 2 मैच जीतने के बाद 4 पॉइंट हैं।

पिच पर हो चुका है विवाद

टीम इंडिया एक मैच जीतने के बाद 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर कनाडा की टीम आ गई है। उसके पास 2 अंक हैं। आपको बता दें कि नासाउ की पिच पर असामान्य उछाल के कारण विवाद हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिच क्यूरेटर भी इस मामले में कंफ्यूज हैं। दरअसल, पिचों को ऑस्ट्रेलिया में बनाकर अमेरिका के मैदानों में लगाया गया है। इन पिचों को ड्रॉप इन पिच कहा जाता है। ये पिचें फिलहाल अजीब तरह से रिएक्ट कर रही हैं, लेकिन ये तय है कि पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। इसलिए इस मैच में टॉस की भूमिका बड़ी होगी।

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: ‘अच्छी बॉलिंग नहीं करनी..’ फैंस की बात पर शाहीन अफरीदी का मजेदार रिएक्शन वायरल 

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच में बारिश के आसार, अगर रद्द होता है मुकाबला…किसे होगा फायदा? 

ये भी पढ़ें:- यूएसए का हथकंडा अपनाकर पाकिस्तान को देंगे मात? भारत ने बनाया ये खतरनाक प्लान

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘तेल लगाओ डाबर का विकेट लो बाबर का…’ डायलॉग पर पंत का मजेदार रिएक्शन

The post IND vs PAK: सामने आई न्यूयॉर्क के मौसम की तस्वीर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.